Tuesday, February 26, 2019

देखें, मेट्रो से इस्कॉन मंदिर पहुंचे पीएम मोदी

नई दिल्ली
पीएम नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को दिल्ली के इस्कॉन मंदिर में दुनिया का सबसे बड़ी भगवद्गीता का अनावरण किया। इस दौरान पीएम ने इस्कॉन टैंपल पहुंचने के लिए खान मार्केट से मेट्रो का सफर किया। इस दौरान पीएम ने न सिर्फ मेट्रो में यात्रा कर रहे लोगों से हाथ मिलाया, बल्कि वहां मौजूद छोटे बच्चों के साथ भी बात की।

इस दौरान मेट्रो में सफर कर रहे लोगों में पीएम मोदी के साथ सेल्फी लेने और उनसे हाथ मिलाने की भी होड़ मची रही।

पढ़ें: 800 किलो की गीता, 4 लोग पलटते हैं पन्ना

गीता अराधना कार्यक्रम में पीएम मोदी ने जिस दुनिया की सबसे बड़ी गीता का अनावरण किया, उसकी लंबाई 12 फीट और चौड़ाई 9 फीट है। बताया जा रहा है कि इस गीता का वजन करीब 800 किलोग्राम है। इसका निर्माण इटली के मिलान शहर में कराया गया। वहां से इसे समुद्र मार्ग से गुजरात के मुंद्रा पोर्ट लाया गया।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: देखें, मेट्रो से इस्कॉन मंदिर पहुंचे पीएम मोदी