दिल्ली बजट सत्र में जेएनयू राजद्रोह मामले को लेकर हंगामा करने पर भाजपाइयों को किया बाहर दिल्ली विधानसभा के बजट सत्र के पहले दिन उपराज्यपाल अनिल बैजल के अभिभाषण में बाधा पहुंचाने के लिये भाजपा विधायकों को सदन से बाहर निकाल दिया गया। विधायक जेएनयू मामले में अभियोजन में देरी को लेकर हंगामा कर रहे थे। विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल ने विधायकों से शांति बनाए रखने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि उपराज्यपाल का अभिभाषण सदन की कार्यवाही का हिस्सा नहीं है लेकिन विधायकों ने उनकी नहीं मानी। जिन विधायकों को बाहर निकाला गया उनमें विपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता ओपी शर्मा और जगदीश प्रधान शामिल हैं। तीनों विधायक सदन के आसन के सामने पहुंच गए थे जिसके बाद गोयल ने उन्हें बाहर निकालने का आदेश दिया।
Read more: एलजी ने गिनाई दिल्ली सरकार की उपलब्धियां