Saturday, February 23, 2019

नए सत्र में शिक्षकों की हो जाएगी भारी कमी

पूर्वी दिल्ली नगर निगम के स्कूलों में नए सत्र से शिक्षकों की भारी कमी होने वाली है। निगम के 343 शिक्षकों की पदोन्नति हो गई है और ये दिल्ली सरकार के स्कूलों में जाएंगे। इन शिक्षकों को मार्च की शुरुआत में ही दिल्ली सरकार के स्कूलों में जाना था लेकिन सत्र समाप्ति तक इन्हें रोक लिया गया है। निगम के स्कूलों में पहले से करीब 200 शिक्षकों की कमी है। अब 343 शिक्षकों के जाने से संतुलन बिगड़ जाएगा और शिक्षा व्यवस्था भी प्रभावित होगी। कई स्कूलों में प्रधानाचार्य भी नहीं हैं। इन स्कूलों में वरिष्ठ शिक्षकों को प्रभारी बनाया गया है।
Read more: नए सत्र में शिक्षकों की हो जाएगी भारी कमी