Saturday, February 23, 2019

दिल्ली में प्रति व्यक्ति आय राष्ट्रीय औसत की 3 गुनी

नई दिल्ली
दिल्ली की प्रति व्यक्ति आय वर्तमान कीमत स्तर पर 2018-19 के दौरान 3,65,529 रुपये होने का आकलन किया गया है। यह राष्ट्रीय स्तर की प्रति व्यक्ति आय 1,25,397 रुपये की करीब तीन गुनी है। यह आकलन शनिवार को दिल्ली विधानसभा में पेश आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट 2018-19 में किया गया है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि दिल्ली में प्रति व्यक्ति आय वर्तमान कीमत स्तर पर 2018-19 में 3,65,529 रुपये रहने का अनुमान है जबकि राष्ट्रीय स्तर पर प्रति व्यक्ति आय 1,25,397 रुपये है। इस प्रकार दिल्ली की प्रति व्यक्ति आय राष्ट्रीय औसत की करीब तीन गुनी है। रिपोर्ट के अनुसार, प्रति व्यक्ति आय किसी क्षेत्र के लोगों द्वारा किसी विशेष साल में प्राप्त आय का औसत है। वर्तमान कीमत स्तर पर दिल्ली में प्रति व्यक्ति आय 2011-12 में 1,85,361 रुपये थी जो 2018-19 में बढ़कर 3,65,529 रुपये हो गई। इस प्रकार प्रति व्यक्ति आय में सालाना 10.19 फीसदी की दर से वृद्धि हुई।

हालांकि, स्थिर कीमत स्तर पर दिल्ली में प्रति व्यक्ति आय में इस दौरान सालाना 6.06 फीसदी की वृद्धि हुई। स्थिर कीमत स्तर पर दिल्ली की प्रति व्यक्ति आय 2017-18 में 2,62,682 रुपये रही, जबकि यह 2016-17 में 2,47,255 रुपये थी। इस प्रकार 2017-18 में प्रति व्यक्ति आय वृद्धि दर 6.24 फीसदी रही। वर्ष 2018-19 के लिए स्थिर कीमत पर दिल्ली की प्रति व्यक्ति आय का अग्रिम अनुमान 2,79,601 रुपये है। इस प्रकार सालाना वृद्धि दर 6.44 फीसदी रहने का अनुमान है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: दिल्ली में प्रति व्यक्ति आय राष्ट्रीय औसत की 3 गुनी