Thursday, January 3, 2019

सबूत मिटाने के आरोप में पूर्व MLA की पत्नी भी गिरफ्तार

दिल्ली
राजधानी के वसंतकुंज इलाके के एक फार्म हाउस में नए साल की पूर्व संध्या पर जश्न के मौके पर की गई फायरिंग के दौरान घायल हुई महिला की मौत हो गई है। वहीं, पुलिस ने इस सिलसिले में बिहार के पूर्व विधायक राजू सिंह के अलावा उनकी पत्नी और दो अन्य लोगों को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि पूर्व विधायक और उसका चालक हरि सिंह घटना के बाद दिल्ली से भाग गए थे जिन्हें बृहस्पतिवार को उत्तरप्रदेश के गोरखपुर से गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने बताया कि राजू सिंह की पत्नी रेनू सिंह और पूर्व विधायक के साथ काम करने वाले रमिंदर सिंह को कथित तौर पर साक्ष्य मिटाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। रेनू सिंह बिहार विधान परिषद की पूर्व सदस्य हैं।


बीजेपी नेता और पूर्व जेडीयू विधायक राजू सिंह को दिल्ली की एक अदालत ने 7 दिनों के लिए पुलिस कस्टडी में भेज दिया। राजू सिंह ने बिहार में 2015 का विधानसभा चुनाव बीजेपी के टिकट पर लड़ा था लेकिन सफलता नहीं मिली थी। नए साल की पूर्व संध्या पर जश्न के दौरान फायरिंग में घायल हुई महिला अर्चना गुप्ता की बृहस्पतिवार को अस्पताल में मौत हो गई। जिसके बाद पुलिस ने प्राथमिकी में धारा 302 जोड़ी, जो हत्या के अपराध के लिए सजा से संबंधित है। इसमें अधिकतम आजीवान कारावास या मृत्युदंड का प्रावधान है। विशेष पुलिस आयुक्त, कानून एवं व्यवस्था (दक्षिण) आर पी उपाध्याय ने कहा कि राजू जिस कार से फरार हुआ था उससे एक पिस्तौल और राइफल जब्त की गई है

सूत्रों ने बताया कि पूछताछ के दौरान पूर्व विधायक की पत्नी का रवैया टाल-मटोल वाला था। पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) विजय कुमार ने कहा कि राजू सिंह और हरि सिंह को अदालत में पेशी से पहले मेडिकल परीक्षण के लिये एम्स ले जाया गया। पुलिस ने कहा कि फायरिंग किसने की यह पता लगाने के लिए आरोपियों की फोरेंसिक जांच की गई है। अस्पताल के सूत्रों ने बताया कि महिला का फिलहाल एम्स में पोस्टमार्टम चल रहा है।

इससे पहले पुलिस ने दक्षिण दिल्ली के वसंत कुंज इलाके में राजू सिंह के फार्म हाउस से दो राइफल और 800 गोलियां बरामद की थीं। अर्चना गुप्ता के पति की ओर से पुलिस को दी गई शिकायत में कहा गया है कि वह सोमवार की रात नववर्ष के मौके पर अपने दोस्तों के साथ वसंत कुंज में एक फार्म हाउस में मौजूद थे। इस दौरान आधी रात को राजू सिंह ने दो-तीन हवाई फायर किए। महिला के पति ने शिकायत में कहा कि तत्काल उन्होंने देखा कि उनकी पत्नी गिर गईं और उनके शरीर से खून बहने लगा।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: सबूत मिटाने के आरोप में पूर्व MLA की पत्नी भी गिरफ्तार