Thursday, January 3, 2019

नाबालिग छात्रा का कथित यौन उत्पीड़न का मामला सामने आया

नई दिल्ली
दिल्ली में एक नाबालिग छात्रा का उसके सहपाठी ने कथित रूप से यौन उत्पीड़न किया और आरोपी के दो मित्रों ने इस कथित घटना का विडियो बनाया। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह घटना दिसंबर के आखिरी सप्ताह में चाणक्यपुरी के एक सरकारी स्कूल के वॉशरूम में हुई।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि 15 वर्षीय पीड़िता के सहपाठी ने उसे स्कूल के वॉशरूम के अंदर कथित तौर पर चूमा और अपने दो दोस्तों को इस घटना का विडियो बनाने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि कथित घटना के फोटो और वीडियो वायरल होने के बाद पीड़िता ने अपने माता पिता को इस घटना के बारे में बताया।

उन्होंने बताया कि इस संबंध में पोक्सो अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है और जांच जारी है। उन्होंने बताया कि इस घटना के सिलसिले में तीन नाबालिग लड़कों को पकड़ा गया है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: नाबालिग छात्रा का कथित यौन उत्पीड़न का मामला सामने आया