Thursday, January 3, 2019

फार्महाउस गोलीकांड: पूर्व विधायक की पत्नी अरेस्ट

नई दिल्ली
मांडी गांव के फार्महाउस पर हवाई फायरिंग में महिला की मौत मामले में जेडीयू के पूर्व विधायक राजू सिंह की पत्नी रेणु सिंह को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है। एमएलसी रेणु सिंह पर आरोप है कि उन्होंने सबूत मिटाने के लिए फर्श पर फैले खून को साफ कराया। गुरुवार को हत्या के आरोपी राजू सिंह को कोर्ट ने 7 दिनों की पुलिस कस्टडी में भेज दिया।

सूत्रों का कहना है कि रेणु सिंह को सबूत मिटाने और छेड़छाड़ के आरोप में हिरासत में लिया है। रेणु ने गोली लगने के बाद फर्श पर फैले खून को घर के स्टाफ से कहकर अच्छी तरह से साफ करवाया। उन्होंने पार्टी में मौजूद मेहमानों से भी लौटने के लिए कहा और मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि वहां मौजूद कुछ लोगों के फोन से विडियो भी डिलीट करवाए गए।

पढ़ें: हत्या आरोपी पूर्व विधायक ने कहा, 'कोई पछतावा नहीं'

पुलिस ने पूर्व विधायक के सेक्रेटरी राम इंदर को भी सबूत मिटाने और पुलिस को गुमराह करने के आरोप में अरेस्ट किया है। राम इंदर पर आरोप है कि गेस्ट को वहां से भेजने और फिर फर्श को अच्छी तरह से साफ करने के बाद उसने पुलिस के सामने महिला पर गोली चलाने की बात कबूल की थी। हमारे सहयोगी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया के पास मृतक महिला के पति की तरफ से दर्ज एफआईआर की कॉपी है।

एफआईआर के अनुसार मृतक ने नए साल की बधाई पति और बेटी को दी और वह डांस फ्लोर पर चली गईं। इस बीच पहले कुछ राउंड फायरिंग हुई और फिर राजू ने पहले 4 और फिर 5 बार फायरिंग की। मृतक के पति का कहना है कि अचानक उन्होंने अपनी पत्नी अर्चना को फर्श पर बेसुध खून से लथपथ देखा।

पुलिस का कहना है कि घटना की जानकारी के बाद टीम वहां पहुंची तो फार्महाउस में सिर्फ कुछ महिलाएं ही मौजूद थीं। पार्टी में मौजूद डीजे और बाकी सभी गेस्ट को तब तक जाने के लिए कहा जा चुका था।
इस खबर को अंग्रेजी में पढ़ें

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: फार्महाउस गोलीकांड: पूर्व विधायक की पत्नी अरेस्ट