Thursday, January 31, 2019

'समय से पहले चले जाते हैं डॉक्टर'

करावल नगर में शिव विहार स्थित डिस्पेंसरी के हाल बदहाल हुए पड़े हैं। डिस्पेंसरी की छत हादसे को बुलावा दे रही है, यह छत पिछले कई दिनों से टूटी पड़ी है जो कभी गिर सकती है। रोजाना यहां कई मरीज आते हैं जिनमें ज्यादातर बच्चे व बूढ़े यहां आते हैं लेकिन सुविधा के नाम पर यहां कुछ नहीं है। डॉक्टरों की कमी तो हर जगह है लेकिन यहां के डॉक्टर मरीजों को पूरा समय भी नहीं देते हैं। लोगों कहना है कि डॉक्टर 12 बजे ही चले जाते हैं जबकि समय उनका दो बजे तक होता है। न ही डॉक्टर समय से पहुंचते हैं। मरीज यहां अपनी बीमारी के इलाज के लिए आते हैं लेकिन इस डिस्पेंसरी में आते ही मरीजों को इतनी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है कि वह और अधिक बीमार पड़ जाते हैं। वहीं, डिस्पेंसरी में सफाई व्यवस्था बिल्कुल ठप्प पड़ी है, पूरी डिस्पेंसरी का परिसर धूल फांक रहा है।
Read more: 'समय से पहले चले जाते हैं डॉक्टर'