Thursday, January 3, 2019

एयर होस्टेस से छेड़छाड, लोग बनाते रहे विडियो

नई दिल्ली
हौज खास विलेज में 31 दिसंबर की रात को एयरहोस्टेस और उनकी दो सहेलियों के साथ छेड़खानी और दुर्व्यवहार करने और उनके पति से मारपीट करने वाले आरोपी अब तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं। जिस रेस्तरां में पहले दो आरोपियों ने एयरहोस्टेस से छेड़खानी की थी, पुलिस ने वहां लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी चेक की है, मगर उससे कोई खास क्लू पुलिस के हाथ नहीं लग पाया है। पुलिस ने आसपास के इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली है, लेकिन हर जगह भारी भीड़ होने की वजह से आरोपियों की शिनाख्त करने में पुलिस को वक्त लग रहा है। फिलहाल पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर हौज खास खाने में आईपीसी की धारा 354, 506, 379, 323 और 34 के तहत केस दर्ज कर लिया है और मामले की छानबीन कर रही है।

सेंट्रल दिल्ली में रहने वाली 28 साल की एयरहोस्टेस और उनकी दो सहेलियों के साथ न्यू ईयर ईव पर हौज खास विलेज में यह वारदात हुई थी। वारदात के दौरान एयरहोस्टेस के पति भी उनके साथ थे, जो गुड़गांव की एक कंपनी में कंसल्टेंट हैं। महिला के पति का आरोप है कि रात 1:30 बजे के करीब जब वे लोग हौज खास विलेज से निकल कर अरविंदो मार्ग पर आए और कैब के आने इंतजार कर रहे थे, उसी दौरान यह वारदात हुई।

नशे में धुत दो लड़के वहां आए और उनकी पत्नी व उसकी सहेलियों के साथ छेड़खानी करने लगे। उन्होंने विरोध किया, तो वो लड़के उन्हीं के साथ झगड़ने लगे। तभी एयरहोस्टेस और उनक सहेलियों ने पास में ही मौजूद पुलिसवालों के पास जाकर शिकायत कर दी। पुलिसवालों ने डांट कर लड़कों को वहां से भगा दिया। जाते-जाते वो लड़के उन्हें देख लेने की धमकी दे गए। कुछ देर बाद वो दोनों लड़के आठ-दस अन्य लड़कों को साथ लेकर वहां पहुंचे और एयरहोस्टेस और उनकी सहेलियों के साथ बदतमीजी करने लगे। महिला के पति से भी उन लड़कों ने मारपीट की। इस दौरान पीड़ित महिला को चोटें भी आईं।

आरोप है कि उन लड़कों ने रेप की धमकी भी दी और फिर एयरहोस्टेस का मोबाइल लेकर फरार हो गए। कुछ लोग फोन पर विडियो क्लिप भी बनाते रहे, लेकिन किसी ने आगे बढ़कर मदद नहीं की। बाद में किसी तरह एयर होस्टेस की एक सहेली ने वहां से निकल कर पुलिस को कॉल की। जब तक पुलिस मौके पर पहुंची, आरोपी फरार हो गए। बाद में पुलिस ने महिला, उनके पति और उनकी सहेलियों को कैब दिलाई। अगले दिन उन्होंने हौज खास थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने महिला और उनके पति की मेडिकल जांच करवाने के बाद केस दर्ज कर लिया।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: एयर होस्टेस से छेड़छाड, लोग बनाते रहे विडियो