Thursday, January 31, 2019

ब्लू लाइन स्लो, 5-6 मिनट में पहुंच रही एक से दूसरे स्टेशन

नई दिल्ली
ब्लू लाइन मेट्रो सेवा बाधित है, यात्री परेशान हैं। दफ्तर जाने का समय होने के कारण लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। स्टेशनों पर मेट्रो का का इंतजार करने वालों की भीड़ है और मेट्रो एक स्टेशन से दूसरे स्टेशन पहुंचने में काफी देर लगा रही है।

एक स्टेशन से दूसरे स्टेशन पहुंचने में ब्लू लाइन को 6 से 7 मिनट तक का समय लग रहा है। मेट्रो में हो रही अनाउंसमेंट के मुताबिक, यात्रियों को अगली सूचना मिलने का इंतजार करने के लिए कहा जा रहा है।

ब्लू लाइन मेट्रो सेवा इतनी स्लो क्यों है, फिलहाल इसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है। बता दें कि ब्लू लाइन में तकनीकी दिक्कतों की खबरें आए दिन आती रहती हैं।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: ब्लू लाइन स्लो, 5-6 मिनट में पहुंच रही एक से दूसरे स्टेशन