Thursday, January 3, 2019

2019 चुनाव: आम आदमी पार्टी का 'मैनेजमेंट' प्लान

नई दिल्ली
आम आदमी पार्टी ने लोकसभा चुनाव को लेकर कमर कस ली है। पार्टी ने दिल्ली में नियुक्त किए गए सभी लोकसभा प्रभारियों को यह निर्देश दिया है कि वे माइक्रो मैनेजमेंट के तहत काम करें और अपने क्षेत्र के हर छोटे से छोटे कार्यकर्ता से संपर्क साधे। सभी लोकसभा प्रभारियों को हर कार्यकर्ता से व्यक्तिगत तौर पर मिलने के लिए कहा गया है, जिससे किसी भी कार्यकर्ता के मन में यह बात न आ सके कि उसकी अनदेखी हुई है।

आप के शीर्ष नेतृत्व ने यह स्पष्ट कर दिया है कि संगठन को मजबूत करना सबसे ज्यादा जरूरी है। चुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले संगठन को इस तरह से मजबूत करना है कि विधानसभा क्षेत्र के एक एक घर तक पार्टी की पहुंच हो। यही कारण है कि पार्टी ने बीजेपी के पन्ना प्रमुख के जवाब में विजय प्रमुख नियुक्त करने का निर्णय लिया है।

पढ़ें: आप से गठबंधन पर कांग्रेस में हालात विद्रोह जैसे

लोकसभा सीटों पर प्रभारी नियुक्त

आगामी लोकसभा में आप किसी भी तरह का कोई जोखिम नहीं उठाना चाह रही है। उसे हर हाल में लोकसभा चुनाव में भी दिल्ली में जीत हासिल करनी है, ताकि न केवल लोकसभा में उनकी पार्टी की नुमाइंदगी हो सके, बल्कि 2020 में होने वाले विधानसभा चुनाव में भी पार्टी को आसानी से जीत मिल सके। यही कारण है कि आप ने दिल्ली की लोकसभा सीटों पर प्रभारी नियुक्त कर दिए हैं।

हर बूथ कर्मचारी से प्रभावी व्यक्तिगत तौर पर मिलेंगे

अब इन प्रभारियों को स्पष्ट तौर पर कह दिया गया है कि वे अपने-अपने लोकसभा क्षेत्र की सभी 10-10 विधानसभाओं में आने वाले हर वॉर्ड और बूथ के एक-एक कर्मचारी से व्यक्तिगत तौर पर मिलें। उन्हें उनके नाम से जानने की कोशिश करें, जिससे हर कार्यकर्ता को अपनापन महसूस हो। इतना ही नहीं हर कार्यकर्ता की बात को भी ध्यान से सुनने का प्रयास किया जाए और उसके द्वारा जो फीड बैक मिले उस पर भी गंभीरता से विचार किया जाना चाहिए। पार्टी के एक विधायक ने बताया कि ऐसा इसलिए किया जा रहा है ताकि कार्यकर्ताओं में न केवल जोश रहे बल्कि उनके अंदर इस बात का आत्मविश्वास भी बढ़े कि वह किसी अपने के लिए मेहनत कर रहा है।

दिल्ली-हरियाणा-पंजाब में नियुक्त होंगे विजय प्रमुख

बता दें कि आप ने दिल्ली, हरियाणा और पंजाब में लोकसभा चुनाव के लिए विजय प्रमुख नियुक्त करने की बात कही है। विजय प्रमुख का काम होगा कि वह अपने क्षेत्र में केवल 10 घरों पर ही ध्यान केंद्रित करे। विजय प्रमुख का काम उन 10 घरों के लोगों से संपर्क साधना व उनके घरों तक वोट पर्ची पहुंचाने के साथ साथ मतदान वाले दिन घर से वोट डालने के लिए भेजना भी होगा। दिल्ली की बात करें तो साढ़े 3 लाख से ज्यादा विजय प्रमुख नियुक्त किए जाएंगे।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: 2019 चुनाव: आम आदमी पार्टी का 'मैनेजमेंट' प्लान