Saturday, December 29, 2018

मीडिया में आई खबर तो पिघली MCD, बुजुर्ग को जगह

नई दिल्ली
मालवीय नगर में बुजुर्ग की चाय की दुकान ढहाए जाने के मामले में साउथ एमसीडी की ओर से कहा गया है कि उसे बुजुर्ग से पूरी हमदर्दी है, कार्रवाई अवैध कब्जों पर की गई है। मानवता के नाते बुजुर्ग को कहीं आसपास जगह देने की संभावना तलाशी जा रही है। एरिया के पार्षद का भी यह ही कहना है।

साउथ जोन की डिप्टी कमिश्नर निधि श्रीवास्तव के अनुसार शिवालिक सी ब्लॉक के फ्लैटों के पीछे गली में यह दुकान बनाई गई थी। उनका कहना है कि दुकान की आड़ में फ्लैटों के पीछे वाली गली में किसी का पक्का कंस्ट्रक्शन करने का प्लान था। इसलिए चाय की दुकान लगवाई गई। दुकान की आड़ में अलमारी, पानी की टैंकी और दीवारें भी बनाई जा रही थी। इस संबंध में पीजी सेल और उपराज्यपाल को एक महिला ने शिकायत की थी, जिसके बाद दुकान तोड़ी गई।

डेप्युटी कमिश्नर के अनुसार इसकी जांच कराई जा रही है। इसमें यह पता लगाया जाएगा कि कोई बुजुर्ग व्यक्ति की आड़ में अतिक्रमण कर अवैध निर्माण करने का प्लान कर रहा था या फिर बुजुर्ग ने अपने मन से ही दुकान लगाई थी। जांच के दौरान अगर यह साफ होता है कि बुजुर्ग ने अपने मन से ही यहां दुकान लगाई थी, तो यह संभव है कि एमसीडी मानवता के आधार पर बुजुर्ग को आसपास ही कहीं और दुकान लगाने की इजाजत दे सकती है। एरिया के पार्षद अनिल कुमार का कहना है कि अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई करना एमसीडी का काम है। उन्हें इस बात का दुख है कि इस कार्रवाई में बुजुर्ग की रोजी-रोटी छिन गई। लेकिन, इसका भी समाधान ढूंढा जा रहा है। आसपास ही कहीं ऐसी जगह ढूंढी जा रही है, जहां उन्हें दुकान लगाने की जगह दे दी जाए और किसी को ऐतराज भी न हो।

वहीं, मार्केट के एक कोने पर चाय की दुकान लगाने वाले बुजुर्ग इनरू राम की दुकान को साउथ एमसीडी द्वारा हटाने की कार्रवाई के मामले में लोगों की अलग-अलग राय हैं। तमाम लोगों का कहना है कि वह सालों से यहां चाय की दुकान लगा रहे बुजुर्ग बाबा के खिलाफ नहीं है, लेकिन इनकी दुकान की आड़ में कुछ लोग इस जमीन को हड़पने की योजना बना रहे थे। स्थानीय लोग इनरू राम से सहानुभूति रखते हैं। उनका कहना है कि कुछ लोग बाबा को मोहरा बना रहे हैं। वह चाय की दुकान के पीछे कब्जा करके अवैध गतिविधियों को अंजाम दे रहे थे।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: मीडिया में आई खबर तो पिघली MCD, बुजुर्ग को जगह