नई दिल्ली
दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण की गंभीर स्थिति बनी हुई है। मंगलवार को लगातार चौथे दिन दिल्ली की ‘गंभीर’ एयर क्वॉलिटी को देखते हुए सीएम केजरीवाल ने हर शख्स को अपने योगदान के बारे में सोचने को कहा है। पिछले कुछ दिनों से दिल्ली प्रदूषण के ऐसे संकट का सामना कर रहा है, जैसा दिवाली के ठीक बाद था।
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने हालात पर चिंता जताते हुए कहा है कि हर शख्स को यह सोचना होगा कि वह हवा में जहर पहुंचाने में कितना योगदान दे रहा है। लोगों को सोचना होगा कि वे कैसे अपने इस योगदान को कम कर सकते हैं। केजरीवाल ने कहा, 'प्रदूषण से निपटने के लिए हम पेड़ लगा रहे हैं, हम 3000 बसें खरीद रहे हैं। पब्लिक ट्रांसपॉर्ट की व्यवस्था के तहत हमने सोमवार को मेट्रो के सबसे बड़े फेज को भी मंजूरी दी। अगर जरूरत पड़ी तो हम ऑड-इवन स्कीम भी दोबारा लाएंगे, लेकिन हर व्यक्ति को पहले यह सोचना चाहिए कि वह पर्यावरण को कितना नुकसान पहुंचा रहा है।'
प्रदूषण की रोकथाम के लिए बनी कमिटी EPCA ने सोमवार को बुधवार तक दिल्ली-NCR में कंस्ट्रक्शन बैन कर दिया। वजीरपुर, मुंडका, साहिबाबाद, फरीदाबाद जैसे इलाकों में दो दिन इंडस्ट्री बंद रखने का आदेश दिया गया है।
CPCB के मुताबिक, सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी के 25 इलाकों में एयर क्वॉलिटी ‘गंभीर’ दर्ज की गई जबकि नौ इलाकों में यह बहुत खराब श्रेणी में रही। एनसीआर में नोएडा, फरीदाबाद, गाजियाबाद में गंभीर वायु प्रदूषण दर्ज किया गया जबकि गुड़गांव में हवा की गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ रही।
दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण की गंभीर स्थिति बनी हुई है। मंगलवार को लगातार चौथे दिन दिल्ली की ‘गंभीर’ एयर क्वॉलिटी को देखते हुए सीएम केजरीवाल ने हर शख्स को अपने योगदान के बारे में सोचने को कहा है। पिछले कुछ दिनों से दिल्ली प्रदूषण के ऐसे संकट का सामना कर रहा है, जैसा दिवाली के ठीक बाद था।
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने हालात पर चिंता जताते हुए कहा है कि हर शख्स को यह सोचना होगा कि वह हवा में जहर पहुंचाने में कितना योगदान दे रहा है। लोगों को सोचना होगा कि वे कैसे अपने इस योगदान को कम कर सकते हैं। केजरीवाल ने कहा, 'प्रदूषण से निपटने के लिए हम पेड़ लगा रहे हैं, हम 3000 बसें खरीद रहे हैं। पब्लिक ट्रांसपॉर्ट की व्यवस्था के तहत हमने सोमवार को मेट्रो के सबसे बड़े फेज को भी मंजूरी दी। अगर जरूरत पड़ी तो हम ऑड-इवन स्कीम भी दोबारा लाएंगे, लेकिन हर व्यक्ति को पहले यह सोचना चाहिए कि वह पर्यावरण को कितना नुकसान पहुंचा रहा है।'
प्रदूषण की रोकथाम के लिए बनी कमिटी EPCA ने सोमवार को बुधवार तक दिल्ली-NCR में कंस्ट्रक्शन बैन कर दिया। वजीरपुर, मुंडका, साहिबाबाद, फरीदाबाद जैसे इलाकों में दो दिन इंडस्ट्री बंद रखने का आदेश दिया गया है।
CPCB के मुताबिक, सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी के 25 इलाकों में एयर क्वॉलिटी ‘गंभीर’ दर्ज की गई जबकि नौ इलाकों में यह बहुत खराब श्रेणी में रही। एनसीआर में नोएडा, फरीदाबाद, गाजियाबाद में गंभीर वायु प्रदूषण दर्ज किया गया जबकि गुड़गांव में हवा की गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ रही।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
Read more: हर शख्स सोचे कि वह हवा में पहुंचा रहा कितना जहर: CM केजरीवाल