Tuesday, December 25, 2018

ऑटोवाले ने महिला ओर बच्चे को बचाने में गंवाई अपनी जान

सिद्धार्थ भारद्वाज, नई दिल्ली
शनिवार का दिन था और सुबह के 10:45 का समय था। ऑटो ड्राइवर पवन शाह अपनी सवारी को ड्रॉप कर अपने घर की ओर जा रहे थे। रास्ते में उनकी नजर एक महिला पर पड़ी, जो साउथ ईस्ट दिल्ली में मीठापुर नहर के किनारे खड़ी थी, उसकी गोद में एक बच्चा था। पलक झपकते ही महिला नहर में कूद गई। बगैर कुछ सोचे, 30 साल के ऑटो ड्राइवर पवन नहर के ठंडे पानी में कूद पड़े और महिला को बचाने की कोशिश में जुट गए।

पुलिस ने बताया कि पवन तैरकर महिला तक पहुंचे और किसी तरह महिला के एक साल के बेटे हाथ पकड़ लिया। पवन जानते थे कि वह अकेले दोनों को नहीं बचा पाएंगे, इसलिए उन्होंने जोर-जोर से चिल्लाना शुरू कर दिया। उन्हें उम्मीद थी कि मदद की पुकार किसी राहगीर के कानों तक पहुंचेगी। उनका चिल्लाना काम आया और राजवीर, जामिल और संजीव नाम के तीन लोगों ने पुकार सुनी। आवाज कानों तक पहुंचने के बाद उन्होंने देखा कि पानी में एक महिला और बच्चे का सिर नजर आ रहा है। तीनों ने मानव चेन बनाकर महिला और बच्चे को बचा लिया लेकिन पवन को नहीं बचा पाए। वे पवन तक नहीं पहुंच पाए, तेज बहाव उन्हें साथ ले गया।

अपनी बहादुरी से दो लोंगो की जान बचाने वाले ने अपनी जान गंवा दी, उसे नहीं बचाया जा सका। तीनों ने अपनी आंखों के सामने पवन को बहकर आगे-आगे जाते देखा लेकिन कुछ नहीं कर पाए। पवन ने देर तक महिला और बच्चे के सिर को पानी की सतह से ऊपर करके रखा ताकि कोई राहगीर उन्हें बचा सके। वह इस काम में तो कामयाब हो गए, लेकिन अपनी जान गंवा बैठे।

पीसीआर कॉल की गई और जैतपुर से पुलिस टीम मौके पर पहुंची। डिजास्टर मैनेजमेंट टीम भी पहुंची और पवन को तलाश किया गया लेकिन वह कहीं नहीं मिले। इसके बाद उन्हें मृत मान लिया गया।

पुलिस ने बताया कि मदनपुर खादर गांव में रहने वाले उनके परिवार से संपर्क किया गया और पवन की बॉडी को ढूंढने के लिए रेस्क्यू टीमों को अलर्ट कर दिया गया है। बचाई गई महिला और बेटे को अस्पताल ले जाया गया, अब दोनों खतरे से बाहर हैं। महिला ने बताया कि पति से झगड़े के बाद उसने खुदकुशी की कोशिश की थी।

डीसीपी(साउथ ईस्ट) चिन्मय बिस्वाल ने कहा, 'हम पवन शाह का नाम जीवन रक्षा ब्रेवरी अवॉर्ड्स' के लिए भेजेंगे। उन्होंने बताया कि पुलिस को घटना के बारे में सुबह 10.55 पर पता चला था।

इस खबर को अंग्रेजी में पढ़ें

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: ऑटोवाले ने महिला ओर बच्चे को बचाने में गंवाई अपनी जान