पूर्वी दिल्ली नगर निगम क्षेत्र में अब होटल और रेस्तरां के बाहर बोर्ड लगाकर बताना होगा की उनके यहां मिलने वाला मीट झटके का है या हलाल का। इसके अलावा मीट की दुकानों पर भी इस बारे में बोर्ड लगाना होगा। यानी पशु का किस तरह वध किया गया है, इसकी जानकारी देनी होगी। इस संबंध में पूर्वी निगम ने अधिसूचना जारी कर दी है। महापौर बिपिन बिहारी सिंह ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि नियम का पालन न करने वालों पर सख्त कार्रवाई करें।
Read more: दुकानों और रेस्तरां को बताना होगा मीट हलाल या झटके का