Wednesday, December 26, 2018

लुटेरे दबोचने गई थी पुलिस पर हथियार ले जाना भूल गई थी

सोमरीत भट्टाचार्य, नई दिल्ली
सैनिक फार्म में शनिवार को हुई लूट के मामले में दिल्ली पुलिस की बड़ी लापरवाही सामने आई है। जब लुटेरे लूट का माल लेकर सैनिक फार्म के एक घर से बाहर निकल रहे थे, उन्होंने नहीं सोचा था कि उनका सामना पुलिसवालों से होगा,जिनके पास हथियार नहीं थे। दो पुलिसवाले अपने अपनी प्राइवेट कार में आए, सादे कपड़ों में थे, लेकिन उनके पास उनका हथियार नहीं थे। जब बदमाशों ने पुलिस को पीछे हटने को कहा तो पुलिस भी आराम से थाने लौट गई।

पुलिस की ऐसी लापरवाही पर यकीन नहीं होता लेकिन सीसीटीवी कैमरे में इस बात के सबूत मौजूद हैं। सैनिक फार्म के डब्ल्यू ब्लॉक स्थित एक मकान में लुटेरों ने करीब एक घंटे तक लूटपाट की। हथियारों से लैस बदमाश कंपाउंड वॉल के सहारे मकान में घुसे। बदमाश लूट में बिजी थे और घर के मालिक ने इसी बीच पीसीआर कॉल कर दी। नेब सराय पुलिस स्टेशन की ओर से बड़ा ही ठंडा रेस्पॉन्स मिला और लुटेरे आसानी से कीमती सामान लेकर वहां से फरार हो गए।

एक सूत्र ने बताया कि नेब सराय पुलिस स्टेशन के ड्यूटी ऑफिसर ने मौके पर एक हेड कॉन्स्टेबल और कॉन्स्टेबल को भेजा था। पीसीआर कॉल से बगैर डीटेल लिए उन्हें भेजा गया था। सूत्र ने बताया, 'जब पुलिस पहुंची तो लुटेरे लूटपाट कर भाग रहे थे, उन्होंने पुलिस को पीछे हटने को कहा तो हथियार निकालने के बजाय वे पुलिस स्टेशन लौट गए।' जब तक पुलिसवाले दोबारा हथियारों के साथ मौते पर पहुंचे, लुटेरे फरार हो चुके थे।

मकान मालिक ने सीसीटीवी फुटेज पुलिस को सौंप दिया है। कैमरा उनके घर के गेट पर लगा था। फुटेज देखने के बाद पुलिसकर्मियों की लापरवाही सामने आई और दो पुलिसवालों को सस्पेंड कर दिया गया। फिलहाल लुटेरों को नहीं पकड़ा जा सका है।

इस खबर को अंग्रेजी में पढ़ें

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: लुटेरे दबोचने गई थी पुलिस पर हथियार ले जाना भूल गई थी