Tuesday, December 25, 2018

मेट्रो की तीन लाइनें हैं तैयार, फिर किस बात का हो रहा इंतजार?

नई दिल्ली
अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर मंगलवार को दिल्ली-एनसीआर में तीन मेट्रो लाइनों के खुलने की उम्मीद कई दिनों से थी, लेकिन अब यह नए साल में ही संभव हो सकेगा। ये मेट्रो लाइनें हैं- दिलशाद गार्डन-गाजियाबाद नया बस अड्डा, नोएडा-ग्रेटर नोएडा ऐक्वा लाइन और पिंक लाइन का लाजपत नगर-मयूर विहार सेक्शन। अहम बात यह कि तीनों लाइनों पर ट्रायल पूरा हो चुका है लेकिन सरकारी मंजूरियों में देरी से उद्घाटन में देरी हो रही है। चर्चा है कि आम चुनाव के आसपास इन लाइनों को खोला जाएगा।

रेड लाइन: फंडिंग पर मुहर चाहिए

दिलशाद गार्डन-गाजियाबाद नया बस अड्डा लाइन में मेट्रो का ट्रायल हो चुका है। केंद्र को इसके लिए 234.70 करोड़ रुपये देने हैं, जिस पर केंद्रीय कैबिनेट की मंजूरी लेनी है। इसके बाद सेफ्टी का ग्रीन सिग्नल जैसी औपचारिकताएं लेने में 10-15 दिन लगेंगे। जनवरी आखिर तक खुलने की उम्मीद है।

ऐक्वा लाइन: PM की डेट का वेट
नोएडा-ग्रेटर नोएडा को जोड़ने वाली ऐक्वा लाइन तैयार है। कमिश्नर रेलवे सेफ्टी से मंजूरी मिल चुकी है। यूपी सरकार ने शुरुआत के लिए पीएमओ से तारीख मांगी है, जो अभी मिली नहीं है। 27 किमी लंबी इस लाइन के खुलने से ग्रेनो आना-जाना आसान होगा। एक वजह ब्लूलाइन से इसकी कनेक्टिविटी में देरी भी है।

पिंक लाइन: ग्रीन सिग्नल कब?
लाजपत नगर को मयूर विहार से जोड़ने वाला पिंक लाइन का सेक्शन भी तैयार है। सोमवार को ही 9.8 किमी लंबे इस रूट का रेलवे सेफ्टी कमिश्नर ने इंस्पेक्शन किया था। नए साल में ही इसके खुलने की उम्मीद है, जिसके बाद विनोबापुरी, आश्रम, हजरत निजामुद्दीन और मयूर विहार पॉकेट-1 के लोगों को फायदा होगा।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: मेट्रो की तीन लाइनें हैं तैयार, फिर किस बात का हो रहा इंतजार?