रणहौला में डेढ़ दशक पूर्व जिस औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आइटीआइ) परियोजना की नींव शिलान्यास के रूप में रखी गई थी वह डेढ़ दशक बाद साकार होने की ओर धीरे धीरे बढ़ रहा है। उम्मीद है कि अगले वर्ष में यह आइटीआइ बनकर न सिर्फ तैयार हो जाएगा बल्कि यहां से पढ़ाई भी शुरु हो जाएगी। अभी आइटीआइ नहीं होने के कारण रणहौला, विकासपुरी विधानसभा, मुंडका विधानसभा और नांगलोई विधानसभा क्षेत्र के छात्रों को तकनीकी शिक्षा लेने के लिए 22 किमी पूसा, 25 किमी जाफरपुर या फिर 17 किमी दूर रोहिणी जाना पड़ता है। इससे समय और धन दोनों की ही बर्बादी हो रही है। यहां आइटीआइ शुरु होने पर लोगों को दूर जाने की मजबूरी से निजात मिल जाएगी।
Read more: लीड : नए साल में मिलेगी आइटीआइ की सौगात