Saturday, December 29, 2018

डॉक्टरों ने 8 महीने के बच्चे के कान का किया चुनौतिपूर्ण ऑपरेशन

नई दिल्ली
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली स्थित एक हॉस्पिटल ने आठ महीने के एक बच्चे का चुनौतीपूर्ण ऑपरेशन करते उसके दोनों कानों में एक साथ श्रवण यंत्र का प्रतिरोपण कर उसे एक नई जिंदगी दी है। डॉक्टरों ने बताया कि बच्चा दिल्ली के पंजाबी बाग इलाके का रहने वाला है। उसके दोनों कानों में गंभीर श्रवण समस्या थी, जिसका इलाज किया गया।

राष्ट्रीय राजधानी के एक निजी अस्पताल में जांच के दौरान डॉक्टरों ने पाया कि यह मामला श्रवण यंत्र के प्रतिरोपण का है। यह श्रवण यंत्र अथवा कर्णावर्ती (कोचलियर) एक इलेक्ट्रॉनिक यंत्र है जो क्षतिग्रस्त आंतरिक कान की कार्यशैली बदल देता है।

अस्पताल के प्रवक्ता अमित किशोर ने बताया कि बच्चे के कानों में पहले सुनने वाली एक मशीन लगाई गई लेकिन बाद में यह पता चला कि इससे उसकी सामान्य श्रवण शक्ति वापस नहीं आएगी। इसके बाद परिवार को कोचलियर प्रतिरोपण के बारे में बताया गया । उन्होंने बताया कि बच्चे की उम्र एक चुनौती थी लेकिन डाक्टरों ने माता पिता की सहमति से ऑपरेशन करने का निर्णय किया और वह सफल रहा ।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: डॉक्टरों ने 8 महीने के बच्चे के कान का किया चुनौतिपूर्ण ऑपरेशन