Thursday, November 29, 2018

दो मरीजों के लिए ट्रैफिक पुलिस ने ग्रीन कॉरिडोर बनाया

नई दिल्ली
दिल्ली यातायात पुलिस ने गंभीर रूप से बीमार दो बुजुर्ग मरीजों को यहां हवाई अड्डे से अस्पताल तक पहुंचाने में मदद करने के लिए विशेष ‘ग्रीन कॉरिडोर’ की व्यवस्था की। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। ग्रीन कॉरिडोर सड़क के उस मार्ग के संदर्भ में प्रयुक्त होता है जो प्रतिरोपण के लिए ले जाए जा रहे अंगों या मरीजों को अस्पताल तक जल्द से जल्द पहुंचाने की सुविधा देता है।

संयुक्त पुलिय आयुक्त (यातायात) आलोक कुमार ने कहा कि एक कॉरिडोर गंभीर कार्डियो न्यूरो विकार से पीड़ित 55 वर्षीय महिला को इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल एक से अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) तक पहुंचाने के लिए बुधवार को बनाया गया जबकि दूसरा मामला 75 वर्षीय बुजुर्ग व्यक्ति का था जिन्हें कई बार दिल का दौरा पड़ने के बाद कोलकाता से दिल्ली लाया गया।

हवाई अड्डे के टर्मिनल 3 तक लाया गया था। उन्हें मात्र 30 मिनट में टर्मिनल 3 से एस्कॉर्ट फोर्टिस अस्पताल ले जाया गया। इस मार्ग पर व्यस्ततम समय में सफर करने में करीब डेढ़ घंटे का समय लगता है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: दो मरीजों के लिए ट्रैफिक पुलिस ने ग्रीन कॉरिडोर बनाया