Monday, October 1, 2018

'पापा ने गाली देने से रोका तो सीने में मार दी गोली'

नई दिल्ली
साउथ-ईस्ट दिल्ली के तैमूर नगर इलाके में रविवार रात बेटे के साथ गली में खेल रहे शख्स की वहां से गुजर रहे बदमाश ने गोली मारकर हत्या कर दी। मरने वाले रूपेश बैसोया (34) है। घटना के चश्मदीद उनके 13 साल के बेटे आदित्य ने बताया कि बदमाश गालियां दे रहा था, पापा ने टोका तो उसने सीने में गोली मार दी और साथी के साथ फरार हो गया।

आदित्य ने कहा, 'हवा में पिस्टल लहराते हुए दो बदमाश गंदी गालियां देते हुए झुग्गी-बस्ती की तरफ से मेन रोड की तरफ भाग रहे थे। एक बदमाश आगे निकल गया। पापा ने पीछे वाले बदमाश से कहा कि यहां छोटे बच्चे खेल रहे हैं, इसलिए वह गालियां न दें। इतनी सी बात पर पीछे वाले बदमाश ने मेरी आंखों के सामने पापा के सीने में गोली मार दी। गोली लगते ही वह सड़क पर गिर गए।

आदित्य ने बताया कि हर रोज की तरह उनके पिता घर के सामने उनके साथ खेल रहे थे। उस समय उनके अलावा 8-9 बच्चे भी वहां मौजूद थे। उस समय मां बालकनी में मौजूद थीं। पापा को गोली लगते ही वह तेजी से बाहर सड़क पर पहुंचीं। मम्मी ने ही उसे पुलिस को कॉल करने के लिए कहा। आदित्य ने 100 नंबर पर कॉल कर पुलिस को वारदात के बारे में बताया।

रुपेश को गोली लगने की सूचना मिलते ही मौके पर उनके परिवार के लोगों की भीड़ जमा हो गई। पुलिस के पहुंचने से पहले ही परिवार के लोग रुपेश को खून से लथपथ हालत में होली फैमिली हॉस्पिटल लेकर गए। जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। गुस्साए लोगों ने रात में ही परिवार के लोगों ने सड़क पर जाम लगा दिया, बाइक को आग लगा दी।

ड्रग्स के विरोध की वजह से हत्या?
रूपेश के बड़े भाई उमेश अपनी बस्ती में ड्रग्स के खिलाफ अभियान चला रहे थे। घरवालों का मानना है कि हत्या के पीछे ड्रग्स से जुड़े बदमाश हो सकते हैं। रूपेश की हत्या के विरोध में तैमूर नगर और खिजराबाद गांव में रविवार रात से ही भारी नाराजगी है। गुस्साए लोगों ने सोमवार दोपहर को मथुरा रोड जाम कर दी। जिले के डीसीपी पहुंचे तो घरवालों ने मांग की है कि रूपेश के हत्यारे तुरंत गिरफ्तार हों। इलाके में ड्रग्स माफिया पर अंकुश लगे और संबंधित थाने के SHO सस्पेंड किए जाएं।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: 'पापा ने गाली देने से रोका तो सीने में मार दी गोली'