Friday, October 26, 2018

डांस मूव्स का उड़ाया मजाक तो कर दिया मर्डर

नई दिल्ली
दिल्ली में एक युवक को जुलूस के दौरान दूसरे व्यक्ति के डांस मूव्स का मजाक उड़ाना महंगा पड़ गया और अपनी जान से हाथ धोना पड़ा। मंदिर मार्ग के नजदीक वाल्मिकी जयंती के अवसर पर निकाले गए जुलूस में डांस इंस्ट्रक्टर ने एक व्यक्ति के डांस मूव्स का मजाक उड़ाया, तो उसने इंस्ट्रक्टर को गोली मार दी।

पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि मृत व्यक्ति की पहचान अविनाश सांगवान के रूप में हुई है जिसकी उम्र 20-25 साल बताई जा रही है। घटना बुधवार रात की है जब सांगवान अपने दोस्तों के साथ जुलूस में डांस कर रहा था। डांस मूव्स का मजाक उड़ाने पर सांगवान का आरोपी से झगड़ा हो गया। इसके बाद आरोपी ने पिस्तौल निकाली और उन्हें गोली मार दी।

डेप्युटी पुलिस कमिश्नर (नई दिल्ली) मधुर वर्मा ने बताया कि घटना के संबंध में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस ने बताया कि सांगवान के पास भी चाकू था। जुलूस के बनाए गए विडियो में दिख रहा है कि सांगवान नाच रहा है। विडियो में वह नीचे गिरने से पहले टी-शर्ट उतारता दिख रहा है। इसके बाद, लोगों ने उसके सीने में गोली लगी देखी। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।

विडियो के आधार पर पुलिस को आरोपी की तस्वीर मिली। हालांकि, आरोपी की पहचान नहीं हो पाई है और न ही गिरफ्तारी। सांगवान के दोस्तों से पूचताछ की जा रही है। दिल्ली पुलिस द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, इस साल 15 सितंबर तक 337 हत्याओं के मामले में 62 छोटी बात को लेकर हुई लड़ाई से जुड़े हैं।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: डांस मूव्स का उड़ाया मजाक तो कर दिया मर्डर