हर्ष विहार इलाके में एक सनकी आशिक ने सोमवार सुबह ऑफिस जा रही अपनी पूर्व प्रमिका को बीच सड़क पर गोली मार दी। गोली युवती के पेट के आरपार हो गई। गंभीर हालत में युवती नेहा (24) को लोगों ने अस्पताल में भर्ती करवाया, यहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। वारदात को अंजाम देने के बाद से आरोपित आशिक प्रदीप फरार है। करीब 15 दिन पहले भी प्रदीप ने नेहा के घर के बाहर फाय¨रग की थी। इससे पहले भी प्रदीप पर एक आपराधिक मामला दर्ज है। इस घटना से परिवार बहुत बुरी तरह डरा गया था, परिवार घर से बाहर निकलने में भी खौफ खा रहा था।
Read more: हर्ष विहार में पूर्व प्रेमी ने मारी गोली, हालत गंभीर