Saturday, October 27, 2018

टीचर ने की शिकायत, छात्र ने रॉड से पीटा

नई दिल्ली
दिल्ली के साकेत से एक बेहद चौंकाने वाली खबर सामने आई है। साकेत स्थित एक सरकारी स्कूल में एक टीचर को 8वीं क्लास के छात्र द्वारा लोहे की रॉड से पीटा गया है। बताया जा रहा है कि 14 साल का यह छात्र अपने टीचर द्वारा उसकी अनियमित उपस्थिति को लेकर शिकायत करने से गुस्से में था। वह अपने बैग में लोहे की एक रॉड लेकर आया था, जो टीचर को दिख गई। टीचर ने रॉड को जब्त कर लिया, इसके बाद छात्र ने रॉड छीनते हुए उसे उनके सिर और चेहरे पर कई बारा मारा। पुलिस के मुताबिक, हमले के बाद छात्र स्कूल से भागने में सफल हो गया।

डीसीपी (साउथ) विजय कुमार ने बताया, 'सुबह के समय बच्चों के बैग चेक करते समय टीचर को आरोपी छात्र के बैग से एक रॉड मिली। इसके बाद टीचर ने रॉड को अपनी टेबल पर रखकर पढ़ाना शुरू कर दिया। इसी बीच लड़का टीचर की टेबल के पास गया और जल्दी से रॉड उठाकर उसे अपने बैग में रखने में सफल हो गया। जब टीचर ने बैग लेने की कोशिश की, तभी छात्र ने रॉड निकालर उससे टीचर पर हमला कर दिया।' इसके साथ ही डीसीपी कुमार ने कहा, 'टीचर को एम्स ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया। वहां उनका इलाज चल रहा है। घटना को लेकर केस दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच जारी है।'

घटना वाले स्कूल के प्रिंसिपल ने बताया, 'हाल ही में छात्र स्कूल से अनुपस्थित था। ऐसे में टीचर ने इसे लेकर उससे सवाल किया। इसके बाद उन्होंने छात्र के पैरंट्स से इस बारे में शिकायत की। शायद इसी वजह से छात्र को गुस्सा आ गया और उसने बैग से रॉड निकालकर टीचर पर हमला कर दिया। टीचर अभी अस्पताल में हैं और उनकी हालत स्थिर है।'

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: टीचर ने की शिकायत, छात्र ने रॉड से पीटा