Monday, October 1, 2018

पूछा- अंकित सर कहां हैं, आते ही सिर में मारी गोली

नई दिल्ली
राजधानी के जहांगीरपुरी इलाके में सोमवार सुबह अंकित नाम के युवक की हत्या कर दी गई। युवक की इसी इलाके के ए ब्लॉक में अपनी कोचिंग है, जहां वह पढ़ाते थे। घरवालों का कहना है कि अंकित मुस्लिम समुदाय की एक लड़की से 10 साल से प्रेम में थे और लड़की के भाई ने ही अंकित की हत्या की है, यह हॉरर किलिंग है। आरोप है कि मुस्लिम लड़की का भाई सुबह करीब 8 बजे सिर पर कैप और चेहरे पर मास्क लगाकर कोचिंग आया। जैसे ही अंकित कोचिंग पहुंचे, हमलावर ने अंकित के सिर में सटाकर गोली मार दी और भाग गया।

पढ़ाई में होनहार रहे अंकित सबसे पहले अपने भाई जयप्रवेश के कोचिंग सेंटर में पढ़ाते थे। अंकित पोस्ट ग्रैजुएशन कर चुके थे। वह सीएस की तैयारी कर रहे थे। साथ में सिविल सर्विसेंज की तैयारी भी चल रही थी। एक साल पहले अपने भाई जयप्रवेश के कोचिंग सेंटर से कुछ दूरी पर अपना खोल कोचिंग लिया था। यहां वह पॉलिटिकल साइंस पढ़ाते थे, जबकि भाई गणित और साइंस पढ़ाते थे।

जिस मकान में कोचिंग है, वहां से घर कुछ दूरी पर है। अंकित के पिता अमर सिंह बड़े भाई के साथ रहते हैं। सोमवार सुबह अंकित से कोचिंग के पहले बैच में पढ़ने वाला स्टूडेंट चाबी लेकर आया था। उसने कोचिंग सेंटर खोला। उसने कोचिंग सेंटर के बाहर मास्क और कैप लगाए एक संदिग्ध लड़के को बैठे देखा। आरोपी से पूछा तो उसने सवाल किया कि अंकित सर कहां है। छात्र को लगा कि नया एडमिशन है। उसने कहा कि आने वाले हैं। यह कहते हुए वह छात्र ऊपर चला गया, जबकि आरोपी बाहर ही सीढ़ी पर बैठकर इंतजार करता रहा। अंकित के वहां आते ही पीछे से सिर में गोली मार दी।

घरवालों का आरोप है कि 35 मिनट बाद पुलिस पहुंची। बहन आरती का दावा है कि 10 साल से एक लड़की से रिलेशनशिप थी। दोनों के घरवालों को पता था। अंकित के परिवार वाले शादी को तैयार थे। लेकिन लड़की के घरवाले तैयार नहीं थे। पुलिस सूत्रों का कहना है कि लड़की के पिता को हिरासत में लिया हुआ है।

आरोपी भाई गायब हैं। वारदात के बाद से फोन स्विच ऑफ है। डीसीपी असलम खान ने हॉरर किलिंग की बात से इनकार किया है। वारदात के पीछे पर्सनल कारण बताए हैं। नॉर्थ वेस्ट स्पेशल स्टाफ समेत 10 टीमें केस को सुलझाने में लगी हैं।


मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: पूछा- अंकित सर कहां हैं, आते ही सिर में मारी गोली