आनंद विहार इलाके में बाइक सवार बदमाशों से अकेला लोहा लेने वाले मृतक मोहित के परिजनों ने सोमवार को अस्थियां हाथ में लेकर घर से आनंद विहार थाने तक न्याय मार्च निकाला। इससे पहले परिवार ने अनारकली गार्डन स्थित अपने घर के पास मुख्य चौक की सड़क पर अस्थियां रखकर पुलिस व सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। इसके बाद अनारकली गार्डन से लेकर कड़कड़डूमा स्थित आनंद विहार थाने तक मार्च निकाला। मार्च में पड़ोसियों के अलावा कई आरडब्ल्यूए के सदस्यों ने हिस्सा लिया। मार्च में शामिल लोगों अपने हाथों में बेनर पोस्टर लिए हुए थे, जिसपर लिखा था कि मोहित की बहादुरी व्यर्थ न जाए।
Read more: मोहित की अस्थियां सड़क पर रख परिजनों ने किया प्रदर्शन