भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के नेतृत्व में मंगलवार को दिल्ली में आने वाले हजारों किसानों को सीमा पर रोकने के लिए दिल्ली पुलिस ने कड़े इंतजाम किए हैं। पुलिस ने उत्तर प्रदेश-दिल्ली के सभी छोटे-बड़े मार्गो को देर रात ही सील कर दिए। इसके साथ ही बड़ी संख्या में दिल्ली पुलिस के जवान समेत पैरा मिलिट्री की तैनाती भी कर दी गई। सीमाओं पर उत्तर प्रदेश से आने वाले हर वाहनों को कड़ी जांच की जाएगी। दिल्ली में सिर्फ उन्हीं वाहनों को प्रवेश करने दिया जाएगा, जिसमें किसान सवार नहीं होंगे। पुलिस का कहना है कि किसानों को किसी भी सूरत में दिल्ली नहीं घुसने दिया जाएगा।
Read more: दिल्ली की सीमाएं सील, किसान घाट पर भारी सुरक्षा