Friday, October 26, 2018

पार्क में जिम पर आप और बीजेपी नेता भिड़े

नई दिल्ली
पार्क में महिला जिम के निर्माण को लेकर बीजेपी और आम आदमी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता आमने-सामने आ गए। दोनों तरफ से जमकर नारेबाजी हुई और पुलिस के दखल से मामला शांत हुआ। बीजेपी जहां पार्क में शाखा लगाने की बात कह रही थी, वहीं आप का कहना था कि वहां पर महिलाओं के लिए जिम बनेगा।

जानकारी के मुताबिक, विनोद नगर स्थित चिल्ड्रन पार्क में डेप्युटी सीएम की तरफ से महिला जिम बनाया जा रहा है। इसकी जानकारी मिलने पर बीजेपी नेता और कार्यकर्ता वहां पहुंच गए और विरोध करने लगे। बीजेपी नेताओं के मुताबिक, पार्क में पहले से ही जिम है और दूसरे जिम की कोई जरूरत नहीं है। बीजेपी के विधायक ओम प्रकाश शर्मा भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने कहा कि पार्क में पहले से ही जिम है, इसलिए दूसरे जिम को किसी भी सूरत में नहीं बनने दिया जाएगा। दूसरा जिम लगाने के मामले को डीडीए के समक्ष भी उठाया जाएगा।

मयूर विहार की पार्षद भावना मलिक के मुताबिक, आम आदमी पार्टी के नेता जान-बूझकर वहां जिम लगाने जा रहे हैं, जहां पिछले 25 साल से की शाखा लग रही है। आदमी आदमी पार्टी की स्थानीय पाषर्द गीता रावत ने कहा कि यह इलाके का सबसे बड़ा पार्क है, जहां कई कॉलोनियों से निवासी सैर करने आते हैं। स्थानीय महिलाओं की डिमांड थी कि पार्क में उनके लिए अलग जिम बनाया जाए, इसलिए डीडीए के इस पार्क में बंजर पड़ी जमीन पर यह निर्माण कराने का फैसला किया है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: पार्क में जिम पर आप और बीजेपी नेता भिड़े