Monday, October 29, 2018

5 साल से कोमा में थे खुराना, पत्नी हर साल रखती थीं करवा चौथ का व्रत

नई दिल्ली
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री मदनलाल खुराना का शनिवार रात निधन हो गया। दरअसल शनिवार को करवा चौथ था और हर साल की तरह इस साल भी करवा चौथ पर उनकी पत्नी राज खुराना ने अपने पति की लंबी उम्र और स्वस्थ जीवन की कामना करते हुए करवा चौथ का व्रत रखा था, मगर उन्हें क्या पता था कि यह करवा चौथ, उनके लिए आखिरी साबित होगा।

राज खुराना ने बताया, 'वह (मदनलाल खुराना) भले 5 साल से बीमार थे और बिस्तर से उठने की हालत में भी नहीं थे, मगर मैं हर साल उनके लिए करवा चौथ का व्रत रखती थी। इस साल भी मैंने व्रत रखा हुआ था। हालांकि शनिवार को दोपहर बाद से ही उनकी तबीयत कुछ बिगड़ने लगी थी, लेकिन मुझे उम्मीद थी कि डॉक्टरों के देखने और कुछ दवाइयां देने के बाद वह ठीक हो जाएंगे।'

राज खुराना ने बताया कि दिनभर के व्रत के बाद रात 8 बजे जब चांद निकला, तो उन्होंने मंदिर में पूजा की और फिर व्रत खोला, लेकिन यह कहते-कहते उनका गला भर आता है। वह बताती हैं कि पूजा करते वक्त वह ईश्वर से यही प्रार्थना कर रही थीं कि उनके पति किसी भी तरह ठीक हो जाएं, लेकिन ईश्वर को शायद यह मंजूर नहीं था। खुराना की तबीयत लगातार बिगड़ती चली गई और रात 11 बजे के करीब डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

राज खुराना ने बताया कि वह कम से कम इस बात से संतुष्ट हैं कि उनके पति उन्हें आखिरी बार करवा चौथ का व्रत पूरा करने का मौका देकर गए। मगर, यह करवा चौथ राज खुराना के लिए किसी दोहरे सदमे से भी कम नहीं था क्योंकि 2 महीने पहले ही उनके बड़े बेटे विमल खुराना का भी हार्ट अटैक आने की वजह से निधन हो गया था।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: 5 साल से कोमा में थे खुराना, पत्नी हर साल रखती थीं करवा चौथ का व्रत