Sunday, October 28, 2018

पहले रन फॉर आयुर्वेद में 3,000 लोगों ने लिया हिस्सा

नई दिल्ली
दिल्ली में
रविवार को आयोजित किए गए पहले 'रन फॉर आयुर्वेद' दौड़ में करीब 3,000 लोगों ने हिस्सा लिया जिनमें छात्र और अलग-अलग आयु वर्ग के लोग शामिल थे। अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान (एआईआईए) ने आयुष मंत्रालय के तत्वाधान में दौड़ का आयोजन किया था।

एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि आयुष राज्य मंत्री श्रीपद यशो नाइक ने दौड़ को रवाना किया। नाइक ने कहा, 'इस चिकित्सा प्रणाली को बहुत सालों से नजरअंदाज किया जाता रहा। लेकिन हमने इस विज्ञान को दोबारा प्रचलित करने के लिए कदम उठाए हैं। हमने आयुर्वेद एवं दूसरे भारतीय चिकित्सा विज्ञानों को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न शहरों में एआईआईए जैसे और संस्थानों की स्थापना की परिकल्पना की है।'

'रन फोर आयुर्वेद' के तहत प्रतिभागियों ने जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम से लाला लाजपत राय मार्ग तक और वहां से वापस जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम तक दौड़ लगाई। बयान में कहा गया कि हर पुरूष एवं महिला वर्ग में पहले तीन स्थानों पर रहने वाले लोगों को क्रमश: 10,000, 8,000 और 6,000 रुपये के नकद पुरस्कार दिए गए। दौड़ के साथ साथ वॉकाथन और योग प्रदर्शन भी आयोजित किए गए थे।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: पहले रन फॉर आयुर्वेद में 3,000 लोगों ने लिया हिस्सा