Saturday, October 27, 2018

काबिलियत परखने को 30 मिनट में 3 वारदातें

नई दिल्ली
दिल्ली में ग्रैजुएशन कर रहे 2 स्टूडेंट्स ने मौज मस्ती के इरादे से छीना-झपटी शुरू कर दी। उन्होंने खुद की क्षमता को परखने के लिए टारगेट फिक्स किया, फिर 30 मिनट के भीतर लूट की तीन वारदातें कर डालीं। दोनों चौथी लूट कर पाते, उससे पहले ही पुलिस की गिरफ्त में आ गए। आरोपियों पहचान ओखला विहार निवासी जाहिद अहमद (19) और असगर अब्बास (20) के रूप में हुई है। उनसे लूटे गए 3 मोबाइल और चोरी की एक बाइक मिली है।

साउथ ईस्ट पुलिस के अफसरों ने बताया कि जामिया नगर के बटला हाउस इलाके में बुधवार सुबह करीब पौने आठ बजे 23 साल की युवती से बाइक सवार बदमाशों ने मोबाइल लूट लिया। उस समय युवती नोएडा स्थित अपने ऑफिस जा रही थी। करीब 10 मिनट बाद उसी हुलिए के बदमाशों ने शाहीन बाग इलाके में मो. चांद नाम के युवक से उसका मोबाइल छीन लिया। इसके बाद आरोपी शाहीन बाग के सामने सरिता विहार मदर डेयरी के पास पहुंचे। वहां उन्होंने निशांत कुमार से मोबाइल लूट लिया।

एक के बाद एक लूट की कॉल मिलने पर पुलिस भी सकते में आ गई। मेसेज फ्लैश कर दिया गया। आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई। इस बीच कॉन्स्टेबल रवि ने उस हुलिए के बदमाशों को शाहीन बाग मेट्रो स्टेशन के पास आते हुए देखा। रुकने का इशारा करने पर दोनों ने भागने की कोशिश की। रवि ने पीछा कर उन्हें दबोच लिया। उनसे बाइक के कागज मांगे तो नहीं मिले। छानबीन करने पर बाइक भी चोरी की मिली। आरोपियों ने बताया कि वह पत्राचार से ग्रैजुएशन कर रहे हैं।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: काबिलियत परखने को 30 मिनट में 3 वारदातें