नई दिल्ली
दिवाली के दौरान पलूशन को देखते हुए सीपीसीबी ने 1 से 10 नवंबर तक दिल्ली-एनसीआर में सभी तरह की कंस्ट्रक्शन ऐक्टिविटी पर रोक लगाने को कहा है। 4 से 10 नवंबर तक कोल और बायोगैस से चलने वाली सभी इंडस्ट्री को बंद रखने का सुझाव भी दिया गया है।
ईपीसीए का कहना है कि पिछले दो सालों से 1 से 10 नवंबर तक दिल्ली गैस चैंबर बनी रहती है। ऐसे में जल्द ही इन सुझावों को हरी झंडी मिल सकती है। इंडस्ट्रीज को भी यह संकेत पहले ही दिए जा चुके हैं कि उन्हें कभी भी बंद किया जा सकता है। ऐसे में अब यह लगभग तय है कि 1 नवंबर से कई सख्त कदम देखने को मिल सकते हैं।
सीपीसीबी के मेंबर सेकट्री डॉ. प्रशांत गार्गव ने बताया कि इन दो कदमों के अलावा ट्रैफिक और ट्रांसपॉर्ट डिपार्टमेंट को भी 1 से 10 नवंबर तक प्रदूषण फैला रही गाड़ियों पर कड़ी कारवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। चौथा सुझाव आम लोगों के लिए हैं। वह निजी गाड़ियों के बजाय पब्लिक ट्रांसपॉर्ट का इस्तेमाल करें ताकि दिवाली के दौरान दिल्ली को जाम और धूल न झेलनी पड़े। दिवाली के दौरान लोग अगर निजी गाड़ियों का इस्तेमाल करते हैं तो प्रदूषण और अधिक खतरनाक हो सकता है।
दिवाली के दौरान पलूशन को देखते हुए सीपीसीबी ने 1 से 10 नवंबर तक दिल्ली-एनसीआर में सभी तरह की कंस्ट्रक्शन ऐक्टिविटी पर रोक लगाने को कहा है। 4 से 10 नवंबर तक कोल और बायोगैस से चलने वाली सभी इंडस्ट्री को बंद रखने का सुझाव भी दिया गया है।
ईपीसीए का कहना है कि पिछले दो सालों से 1 से 10 नवंबर तक दिल्ली गैस चैंबर बनी रहती है। ऐसे में जल्द ही इन सुझावों को हरी झंडी मिल सकती है। इंडस्ट्रीज को भी यह संकेत पहले ही दिए जा चुके हैं कि उन्हें कभी भी बंद किया जा सकता है। ऐसे में अब यह लगभग तय है कि 1 नवंबर से कई सख्त कदम देखने को मिल सकते हैं।
सीपीसीबी के मेंबर सेकट्री डॉ. प्रशांत गार्गव ने बताया कि इन दो कदमों के अलावा ट्रैफिक और ट्रांसपॉर्ट डिपार्टमेंट को भी 1 से 10 नवंबर तक प्रदूषण फैला रही गाड़ियों पर कड़ी कारवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। चौथा सुझाव आम लोगों के लिए हैं। वह निजी गाड़ियों के बजाय पब्लिक ट्रांसपॉर्ट का इस्तेमाल करें ताकि दिवाली के दौरान दिल्ली को जाम और धूल न झेलनी पड़े। दिवाली के दौरान लोग अगर निजी गाड़ियों का इस्तेमाल करते हैं तो प्रदूषण और अधिक खतरनाक हो सकता है।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
Read more: 1-10 नवंबर तक निर्माण कार्य पर रोक के आदेश