विशेष संवाददाता, नई दिल्ली
दिल्ली में बुधवार को आयोजित होने जा रही किसानों और मजदूरों की रैली में देशभर से किसान मजदूर इकट्ठा होने वाले हैं। ये लोग पहले दिल्ली के रामलीला मैदान में इकट्ठा होंगे और वहां से संसद मार्ग तक पैदल मार्च करेंगे। इसकी वजह से नई दिल्ली और सेंट्रल दिल्ली के कुछ इलाकों में ट्रैफिक पर खासा असर पड़ने की संभावना है। रैली के गुजरने के दौरान कुछ जगहों से ट्रैफिक को डाइवर्ट भी किया जाएगा।
ट्रैफिक पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, इस रैली में 20 से 25 हजार लोगों के इकट्ठा होने की संभावना है। कुछ लोग भैरों रोड, पुराना किला रोड, तिलक ब्रिज, सफदरजंग, नई दिल्ली और पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन से ही छोटे-छोटे ग्रुप्स में इकट्ठा होकर रामलीला मैदान पहुंचेंगे। लोग सुबह 9 बजे से जुटने शुरू हो जाएंगे और 10-11 बजे के आसपास संसद मार्ग की तरफ कूच करेंगे।
ये लोग रामलीला मैदान से महाराजा रंजीत सिंह मार्ग और टॉलस्टॉय रोड होते हुए संसद मार्ग पहुंचेंगे। इस दौरान दिल्ली गेट, पहाड़गंज चौक, मिंटो रोड, बाराखंभा रोड, केजी मार्ग, जनपथ और कोपरनिकस मार्ग से ट्रैफिक को डाइवर्ट किया जाएगा। संसद मार्ग भी ट्रैफिक के लिए बंद रहेगा।
ट्रैफिक पुलिस के अधिकारियों ने कहा है कि पहाड़गंज चौक से नई दिल्ली या पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन जाने के लिए लोग पंचकुइयां रोड से कनॉट प्लेस, मंडी हाउस और आईटीओ से होते हुए जा सकते हैं। मिंटो रोड से आ रहे लोगों को भी दिल्ली गेट या यमुनापार जाने के लिए डीडीयू मार्ग और आईटीओ से होकर जाने की सलाह दी गई है।
बाराखंभा रोड, रणजीत सिंह फ्लाईओवर, जवाहरलाल नेहरू मार्ग, आसफ अली रोड और इनके आसपास के अन्य रास्तों से बचकर निकलने के लिए कहा गया है, क्योंकि इन रास्तों पर ट्रैफिक काफी डिस्टर्ब रहेगा। रैली के गुजरने के दौरान बाराखंभा रोड क्रॉसिंग, केजी मार्ग क्रॉसिंग और जनपथ क्रॉसिंग पर भी ट्रैफिक को रोका जाएगा। रैली खत्म होने के बाद भी ट्रैफिक पर थोड़ा असर पड़ेगा, जब एक साथ लोग वापस अपने घरों को जाने के लिए निकलेंगे। इस दौरान दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे के बीच भी ट्रैफिक पर कुछ असर पड़ सकता है।
दिल्ली में बुधवार को आयोजित होने जा रही किसानों और मजदूरों की रैली में देशभर से किसान मजदूर इकट्ठा होने वाले हैं। ये लोग पहले दिल्ली के रामलीला मैदान में इकट्ठा होंगे और वहां से संसद मार्ग तक पैदल मार्च करेंगे। इसकी वजह से नई दिल्ली और सेंट्रल दिल्ली के कुछ इलाकों में ट्रैफिक पर खासा असर पड़ने की संभावना है। रैली के गुजरने के दौरान कुछ जगहों से ट्रैफिक को डाइवर्ट भी किया जाएगा।
ट्रैफिक पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, इस रैली में 20 से 25 हजार लोगों के इकट्ठा होने की संभावना है। कुछ लोग भैरों रोड, पुराना किला रोड, तिलक ब्रिज, सफदरजंग, नई दिल्ली और पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन से ही छोटे-छोटे ग्रुप्स में इकट्ठा होकर रामलीला मैदान पहुंचेंगे। लोग सुबह 9 बजे से जुटने शुरू हो जाएंगे और 10-11 बजे के आसपास संसद मार्ग की तरफ कूच करेंगे।
ये लोग रामलीला मैदान से महाराजा रंजीत सिंह मार्ग और टॉलस्टॉय रोड होते हुए संसद मार्ग पहुंचेंगे। इस दौरान दिल्ली गेट, पहाड़गंज चौक, मिंटो रोड, बाराखंभा रोड, केजी मार्ग, जनपथ और कोपरनिकस मार्ग से ट्रैफिक को डाइवर्ट किया जाएगा। संसद मार्ग भी ट्रैफिक के लिए बंद रहेगा।
ट्रैफिक पुलिस के अधिकारियों ने कहा है कि पहाड़गंज चौक से नई दिल्ली या पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन जाने के लिए लोग पंचकुइयां रोड से कनॉट प्लेस, मंडी हाउस और आईटीओ से होते हुए जा सकते हैं। मिंटो रोड से आ रहे लोगों को भी दिल्ली गेट या यमुनापार जाने के लिए डीडीयू मार्ग और आईटीओ से होकर जाने की सलाह दी गई है।
बाराखंभा रोड, रणजीत सिंह फ्लाईओवर, जवाहरलाल नेहरू मार्ग, आसफ अली रोड और इनके आसपास के अन्य रास्तों से बचकर निकलने के लिए कहा गया है, क्योंकि इन रास्तों पर ट्रैफिक काफी डिस्टर्ब रहेगा। रैली के गुजरने के दौरान बाराखंभा रोड क्रॉसिंग, केजी मार्ग क्रॉसिंग और जनपथ क्रॉसिंग पर भी ट्रैफिक को रोका जाएगा। रैली खत्म होने के बाद भी ट्रैफिक पर थोड़ा असर पड़ेगा, जब एक साथ लोग वापस अपने घरों को जाने के लिए निकलेंगे। इस दौरान दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे के बीच भी ट्रैफिक पर कुछ असर पड़ सकता है।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
Read more: किसान रैली कल, ट्रैफिक पर पड़ सकता है असर