Saturday, September 1, 2018

जल्द शुरू होगी मनोवैज्ञानिक शव परीक्षण सुविधा

नई दिल्ली
राष्ट्रीय राजधानी स्थित फरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला में जल्द मनोवैज्ञानिक शव परीक्षण और नारको विश्लेषण सुविधा शुरू की जाएगी। अधिकारी ने बताया कि रोहिणी के एफसीएल की प्रयोगशाला देश की दूसरी प्रयोगशाला होगी जहां यह सुविधा शुरू की जाएगी।

फरेंसिक विज्ञान निदेशालय द्वारा अभी गुजरात के गांधीनगर में यह सुविधा मुहैया कराई जा रही है। बुराड़ी हत्याकांड के बाद मनोवैज्ञानिक शव परीक्षण की आवश्यकता महसूस की गई। बुराड़ी में एक जुलाई को एक ही परिवार के 11 लोग संदिग्ध अवस्था में मृत पाए गए थे।

मनोवैज्ञानिक शव परीक्षण मृतक के चिकित्सा रिकॉर्ड, दोस्तों और परिवार के साक्षात्कार और मौत से पहले उसके (मृतक के) मन की स्थिति का विश्लेषण कर उसकी मानसिक स्थिति का अध्ययन करने का एक प्रयास होता है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: जल्द शुरू होगी मनोवैज्ञानिक शव परीक्षण सुविधा