Friday, September 28, 2018

विदेश में नौकरी के नाम पर करते थे ठगी, दो गिरफ्तार

द्वारका साउथ पुलिस ने विज्ञापन देकर बेराजगार युवाओं को ठगने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। फिलहाल इस गिरोह के दो सदस्यों को पुलिस ने दबोचा है। आरोपितों की पहचान मो. बुरहान 22 व आदित्य ¨सह 25 के रूप में हुई। इस मामले में पुलिस को मुख्य आरोपित की तलाश है। द्वारका जिला पुलिस उपायुक्त एंटो अल्फांस ने बताया कि 26 जून को द्वारका साउथ थाने में एक युवक ने शिकायत दी थी। शिकायत में उन्होंने बताया कि उसने एक अंग्रेजी अखबार में नौकरी का विज्ञापन देखा था। विज्ञापन देखने के बाद दिये गये नंबर पर फोन किया। फोन पर एक महिला से बात हुई जिसने विदेश में नौकरी दिलाने की बात कही गई और उनसे 33 हजार रुपए अपने अकाउंट में जमा करा लिए । कंपनी की ओर से बताया गया कि यह पैसा नौकरी और प्लेन की टिकट आदि खर्चों के लिए लिया गया था। पैसा लेने के बाद कंपनी ने पीड़ित को नियुक्ति पत्र दिया और जल्द ही विदेश भेजने की बात कही।
Read more: विदेश में नौकरी के नाम पर करते थे ठगी, दो गिरफ्तार