Friday, September 28, 2018

संस्कृति मंत्रालय का फर्जी डायरेक्टर गिरफ्तार

नई दिल्ली
खुद को भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय का डायरेक्टर बताकर यूपी पुलिस से पीएसओ और डीएम से सर्किट हाउस बुक कराने वाले पुलकित मिश्रा उर्फ पुलकित महाराज को अरेस्ट किया है। क्राइम ब्रान्च ने आरोपी को पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया। पुलिस ने कोर्ट से आरोपी को पूछताछ के लिए पांच दिन के रिमांड पर लिया है।

डीसीपी जॉय टिर्की ने बताया कि क्राइम ब्रांच को को यूपी पुलिस से एक शिकायत मिली थी। शिकायत में कहा गया था कि पुलकित मिश्रा उर्फ पुलकित महाराज 1 अप्रैल 2018 अपने कुछ चेलों के साथ सीतापुर यूपी पहुंचे थे। उन्होंने एसपी से कहा कि वह भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय के डायरेक्टर है, जबकि उनकी बहन पारुल सेक्रेटरी है।

उन्होंने एसपी से सुरक्षा के लिए पीएसओ उपलब्ध कराने के लिए कहा। वहीं उन्होंने वहां के डीएम से वहां ठहरने के लिए सर्किट हाउस उपलब्ध कराने के लिए कहा। इतना ही नहीं उन्हें वीआईपी की तरह मंदिर आदि के दर्शन भी कराए गए। वहां कुछ दिन ठहरने के बाद वह वापस लौट आए। डीएम ने जब पूरे मामले की जांच की तो पता चला कि संस्कृति मंत्रालय में इस नाम का कोई डायरेक्टर और सेक्रेटरी नहीं है। तब अगस्त 2018 में क्राइम ब्रांच को कंप्लेंट दी गई। पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद पूरे मामले की छानबीन कर उनके खिलाफ सबूत जुटाए।

क्राइम ब्रांच ने साहिबाबाद में कथक स्कूल चलाने वाले पुलकित महाराज को पूछताछ के लिए बुलाया। पूछताछ के बाद उन्हें अरेस्ट कर लिया गया। फिलहाल उनकी बहन को अरेस्ट नहीं किया गया। पुलिस ने शुक्रवार को आरोपी को कोर्ट में पेश कर उसे पूछताछ के लिए पांच दिन के रिमांड पर लिया। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि वह इससे पहले कुछ अन्य राज्यों में भी इसी तरह से वीआईपी की तरफ सुविधाओं का लाभ उठा चुका है। पुलिस उन राज्यों से भी जानकारी जुटा रही है। एक सवाल के जवाब में पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस बारे में उन्हें पीएमओ से कोई शिकायत नहीं मिली।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: संस्कृति मंत्रालय का फर्जी डायरेक्टर गिरफ्तार