Sunday, September 2, 2018

अकबर रोड पर चिपकाया 'अटल मार्ग' का पोस्टर

विशेष संवाददाता, नई दिल्ली
हिंदुत्ववादी विचारधारा से ताल्लुक रखने वाले कुछ लोगों के एक समूह ने रविवार को दिल्ली के अकबर रोड का नाम बदलने की कोशिश की। ये लोग अकबर रोड का नाम बदलकर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर 'अटल मार्ग' रखे जाने की मांग कर रहे थे। इन लोगों ने ‘अटल मार्ग’ लिखा एक पोस्टर भी अकबर रोड के साइनेज पर चिपका दिया। साथ ही उन्होंने अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि देने वाले पोस्टर भी लगाए। खास बात यह है कि कांग्रेस पार्टी का मुख्यालय अकबर रोड पर ही स्थित है।

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, करीब 15-20 लोगों का यह समूह रविवार दोपहर अकबर रोड और मान सिंह रोड की क्रॉसिंग के पास पहुंचा, जहां से कांग्रेस मुख्यालय बेहद करीब है। ये लोग नारे लगाते हुए अकबर रोड के साइनेज तक गए और उसके ऊपर एक पोस्टर चिपकाकर रोड का नाम अटल मार्ग करने की मांग करने लगे। इन लोगों का नेतृत्व दीपक शर्मा नाम का एक शख्स कर रहा था, जो सोशल मीडिया पर अपने उग्र बयानों के लिए कई बार सुर्खियों में रह चुका है।

इस समूह में कुछ महिलाएं भी शामिल थीं, जो अपने साथ इस मार्ग का नाम बदलकर वाजपेयी के नाम पर रखे जाने का मांग पत्र भी साथ लेकर आई थीं। दीपक शर्मा का कहना था कि वाजपेयी जी उनके और उनके जैसे तमाम अन्य लोगों के प्रेरणा स्रोत रहे हैं और इसीलिए वह चाहते हैं कि नई दिल्ली इलाके की इस महत्वपूर्ण सड़क का नाम किसी मुगल शासक के नाम के बजाय देश को नई ऊंचाइयों पर ले जाने वाले सच्चे देशभक्त अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर रखा जाए।

हालांकि जब कुछ मीडियाकर्मियों ने दीपक शर्मा के दावों को परखने के लिए उनसे अटल बिहारी वाजपेयी की जन्मतिथि, उनके द्वारा लिखी गई कविताओं और अटल जी कितनी बार प्रधानमंत्री रहे जैसे सवाल पूछे, तो शर्मा ने कन्नी काटते हुए कहा कि उन्हें इस बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है। उधर पुलिस ने भी देर शाम तक इन लोगों के खिलाफ किसी भी तरह की कानूनी कार्रवाई करने की पुष्टि नहीं की थी।

पुलिस अधिकारियों का कहना था कि वह एनडीएमसी से कंप्लेंट मिलने पर इन लोगों के खिलाफ सार्वजनिक संपत्ति को खराब करने के तहत केस दर्ज किया जाएगा। हालांकि बाद में डीसीपी ने बताया कि इन लोगों को हिरासत में लेकर बाद में छोड़ दिया गया। गौरतलब है कि इससे पहले औरंगजेब रोड, शाहजहां रोड, तुगलक रोड जैसी नई दिल्ली इलाके की उन दूसरी सड़कों के नाम बदलने की कोशिश भी की जा चुकी है, जिन सड़कों के नाम मुगल शासकों के नाम पर रखे गए हैं।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: अकबर रोड पर चिपकाया 'अटल मार्ग' का पोस्टर