मुख्यमंत्री को आडे हाथों लेते हुए कहा कि हरियाणा सरकार और दिल्ली सरकार की खेल सुविधाओं की तुलना में धरती आसमान का अंतर है। हरियाणा सरकार से खिलाड़ियों की तैयारी के लिए तीन करोड़ मिलते है और यहां दिल्ली सरकार से खिड़ालियों की तैयारी के लिए सिर्फ 20 लाख मिलते है। साथ ही उन्होंने खानपान को लेकर कहा कि हरियाणा में कहते है कि घी दूध है। आरे घी दूध तो दिल्ली में भी है। हरियाणा में उनके लोगों के साथ उनकी सरकार का साथ है। लेकिन यहां हमारे पास अपने लोगों का तो साथ है लेकिन अपनी दिल्ली सरकार का नहीं। जिससे के लिए खून पसिना एक करके पदक हासिकर दिल्ली का नाम करते है। वहीं दिल्ली सरकार खिलाड़ियों की मदद के लि
Read more: मदद का आश्वासन देकर मुकर गए केजरीवाल : दिव्या