Wednesday, September 5, 2018

राशन कार्ड को लेकर केजरीवाल ने किया BJP पर हमला

नई दिल्ली
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को कहा कि बीजेपी को जानबूझकर राशन कार्ड रद्द करने के चलते गरीबों का गुस्सा झेलना पड़ेगा। साथ ही उन्होंने उन अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की बात कही जिन्होंने राशन कार्ड को लेकर केंद्र के आदेश को माना था।

केजरीवाल की यह प्रतिक्रिया तब आई जब आम आदमी पार्टी के विधायक गुलाब सिंह ने एक विडियो ट्वीट किया जिसमें एक महिला दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल से गुहार लगा रही थी कि उसे राशन कार्ड दिया जाए जो रद्द कर दिया गया था ताकि वह अपने 2 बच्चों को खाना खिला सके।


केजरीवाल ने इसे रीट्वीट करते हुए लिखा कि बीजेपी को इन सब गरीबों की हाय लगेगी जिसने अफसरों से जबरदस्ती गरीबों के राशन कार्ड कटवाए हैं। साथ ही उन्होंने लिखा कि जिन अफसरों ने बीजेपी के गैरकानूनी आदेशों का पालन किया, उन्हें सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: राशन कार्ड को लेकर केजरीवाल ने किया BJP पर हमला