Sunday, September 30, 2018

वृद्धाश्रमों के बुजुर्गों का हाल जानने पहुंचेगी AIIMS की वैन

नई दिल्ली
एम्स बुजुर्गों के लिए एक खास वैन सर्विस शुरू करने जा रहा है। सोमवार को एम्स का बुजुर्ग विभाग एनसीआर के वृद्धाश्रमों में रहने वाले बुजुर्गों की स्वास्थ्य की जरूरतों का ख्याल रखने के लिए मोबाइल वैन सेवा लॉन्च करेगा।

ये मोबाइल वैन्स लैब टेस्ट सुविधाओं, दवाओं और फिजियोथेरपी इक्विपमेंट्स से लैस होंगी। ये वैन्स नियमित रूप से वृद्धाश्रमों में जाएंगी और ऑन द स्पॉट टेस्टिंग व स्क्रीनिंग करेंगी। डॉक्टरों का कहना है कि बीपी और डायबीटीज से ग्रस्त बुजुर्गों को इससे खास मदद मिलेगी।

वृद्धाश्रमों में रहने वालों के लिए क्रॉनिक बीमारियों के इलाज के लिए अस्पतालों तक पहुंचना बेहद मुश्किल होता है। एक डॉक्टर ने कहा, 'बुजुर्गों के पास कोई अंटेंडेंट नहीं होता और इतनी शआरीरिक ताकत नहीं होती कि वे ओपीडी में घंटों इंतजार कर सकें। नई सुविधा ऐसे बुजुर्गों के लिए खासी मददगार साबित होगी।' डॉक्टर ने आगे कहा कि अगर यह प्रॉजेक्ट एनसीआर के चुनिंदा वृद्धाश्रमों में सफल हो जाता है तो बड़े पैमाने पर इस सुविधा के लिए सरकार के अपील की जाएगी।

इस खबर को अंग्रेजी में पढ़ें

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: वृद्धाश्रमों के बुजुर्गों का हाल जानने पहुंचेगी AIIMS की वैन