Saturday, September 1, 2018

बारिश से दिल्ली में डूबी बस, 31 यात्री निकाले गए

विशेष संवाददाता, नई दिल्ली
राजधानी में शनिवार सुबह हुई बारिश ने पूरी दिल्ली का हाल बेहाल कर दिया। राजधानी के अधिकतर इलाकों में भारी जलभराव हो गया। प्रमुख सड़कों पर जाम लगा रहा। यमुना बाजार स्थित हनुमान मंदिर के पास हालात इतने बिगड़ गए कि वहां फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने जलभराव में डूबी बस में से 31 यात्रियों को बड़ी मुश्किल से निकाला। रिहाइशी इलाकों और बाजारों में भी पानी भर गया, जिसे लेकर लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। कई जगह बसें ब्रेकडाउन कर गईं। कुछ इलाकों में बिजली गुल होने के समाचार हैं। मौसम विभाग ने रविवार और सोमवार भी बारिश का अनुमान व्यक्त किया है।

राजधानी में देर रात ही मौसम ने करवट बदलनी शुरू कर दी थी। सुबह अधिकतर इलाकों में हल्की बारिश का दौर शुरू हुआ। सुबह 7 बजे के आसपास झमाझम बारिश का दौर चला जो डेढ़ घंटे से अधिक तक चलता रहा। मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार सबसे अधिक बारिश रिज एरिया में 61 मिलीमीटर दर्ज की गई। लोधी रोड एरिया में करीब 45 एमएम और सफदरजंग एरिया में 25 एमएम बारिश का दौर चला। यमुनापार के अधिकतर इलाकों में झमाझम बारिश हुई। हालांकि वेस्ट दिल्ली के इलाकों उत्तम नगर, नंगली डेरी, नजफगढ़ में इस दौरान बारिश नहीं हुई, हल्के छींटे ही पड़े।


आईटीओ, कश्मीरी गेट बस अड्डा, मोरी गेट, मजनू टीला, कनॉट प्लेस, मिंटो रोड, वसंत कुंज, आरके पुरम, करोल बाग, जखीरा जैसे अधिकतर इलाकों में तो पानी भरा ही, यमुनापार के अधिकतर इलाके भी डूबते-उतरते रहे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सबसे बुरे हालात रिंग रोड स्थित यमुनाबाजार के हनुमान मंदिर के पास हुए। यहां भारी जलभराव में क्लस्टर बस फंस गई। बारिश का पानी बस में घुस गया। आनन फानन में लोगों ने फायर ब्रिगेड को फोन किया, जिसके बाद बस में फंसे 30 यात्रियों को बचाया गया। पूरी दिल्ली में बसों के ब्रेक डाउन होने की कई शिकायतें आ रही हैं।

बारिश का असर रिहायशी इलाकों और बाजारों में दिखा। लोगों के घरों में पानी भर गया, जिसे उलीचने में उन्हें खासी परेशानी झेलनी पड़ी। पुरानी दिल्ली के कई बाजारों की दुकानों में भी पानी भरने की सूचना है। सदर बाजार और चांदनी चौक की कई दुकानों में बारिश का पानी घुस गया और वहां सामान तैरने लगा। शनिवार सुबह बारिश होने से पहले तापमान करीब 28 डिग्री था।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: बारिश से दिल्ली में डूबी बस, 31 यात्री निकाले गए