नई दिल्ली
दिल्ली के जामिया नगर के बटला हाउस इलाके में सोमवार शाम बीएसपी नेता दिलशाद की हत्या के आरोप में दिल्ली पुलिस ने 2 लोगों को पकड़ा है। दिल्ली पुलिस ने बताया कि पकड़े गए आरोपी दिलशाद के रिश्तेदार और दोस्त हैं। दोनों ही पक्षों के बीच जमीन को लेकर विवाद चल रहा था और इस हत्या राजनीतिक के पीछे कोई राजनीतिक कारण नहीं था।
बता दें कि मृतक दिलशाद पेशे से बिल्डर और मेरठ से जिला पंचायत सदस्य भी थे। उन्होंने बीएसपी के टिकट पर चुनाव जीता था। दिलशाद परिवार के साथ दिल्ली में रहते थे। बदमाशों ने बीएसपी लीडर को चार गोलियां मारीं, जिसकी वजह से उनकी मौत हो गई।
दिलशाद की पत्नी के भाई मंसूर खान ने बताया कि दिलशाद ने 2016 में मेरठ के वॉर्ड नंबर 34 से बीएसपी के टिकट पर जिला पंचायत सदस्य का चुनाव जीता था। उनके पिता का निधन हो चुका है। परिवार में मां और पत्नी के अलावा एक बेटी और दो बेटे हैं। उनका सबसे छोटा बेटा 8 महीने का है। उनका कोई ऑफिस नहीं था और वह घर से ही प्रॉपर्टी का काम करते थे। वह मेरठ की स्थानीय राजनीति में भी सक्रिय थे।
दिल्ली के जामिया नगर के बटला हाउस इलाके में सोमवार शाम बीएसपी नेता दिलशाद की हत्या के आरोप में दिल्ली पुलिस ने 2 लोगों को पकड़ा है। दिल्ली पुलिस ने बताया कि पकड़े गए आरोपी दिलशाद के रिश्तेदार और दोस्त हैं। दोनों ही पक्षों के बीच जमीन को लेकर विवाद चल रहा था और इस हत्या राजनीतिक के पीछे कोई राजनीतिक कारण नहीं था।
बता दें कि मृतक दिलशाद पेशे से बिल्डर और मेरठ से जिला पंचायत सदस्य भी थे। उन्होंने बीएसपी के टिकट पर चुनाव जीता था। दिलशाद परिवार के साथ दिल्ली में रहते थे। बदमाशों ने बीएसपी लीडर को चार गोलियां मारीं, जिसकी वजह से उनकी मौत हो गई।
दिलशाद की पत्नी के भाई मंसूर खान ने बताया कि दिलशाद ने 2016 में मेरठ के वॉर्ड नंबर 34 से बीएसपी के टिकट पर जिला पंचायत सदस्य का चुनाव जीता था। उनके पिता का निधन हो चुका है। परिवार में मां और पत्नी के अलावा एक बेटी और दो बेटे हैं। उनका सबसे छोटा बेटा 8 महीने का है। उनका कोई ऑफिस नहीं था और वह घर से ही प्रॉपर्टी का काम करते थे। वह मेरठ की स्थानीय राजनीति में भी सक्रिय थे।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
Read more: दिलशाद मर्डर: पुलिस ने 2 लोगों को पकड़ा