Friday, August 3, 2018

कांवड़ शिविरों में सुरक्षा रहेगी चाक चौबंद

यमुनापार के शिविरों में कांवड़ यात्रा को लेकर प्रशासन ने कमर कस ली है, यमुनापार के तीनों जिलों में 71 शिविर बनाए गए हैं। कुछ दिनों से कांवड़ियों का यमुनापार में आगमन शुरू हो गया है। प्रशासन ने दिल्ली व उत्तर प्रदेश बोडर पर सभी कांवड़ शिविरों में अ‌र्द्धसैनिक बल व दिल्ली पुलिस, नगर निगम, सरकारी विभाग सहित सामाजिक संस्थाए अपनी-अपनी तैयारियाों में जुट गए है। कांवड़ियों के लिए में शिविरों में भक्ति संगीत के साथ-साथ राधाकृष्ण नृत्य भी आकर्षण का केंद्र बना रहा। साथ ही शिविरों में उनके विश्राम, जलपान व नहाने के साथ ही उनकी गाड़ियों को खड़ा करने के लिए पार्किंग की सुविधा भी है। कांवड़ यात्रा की वजह से दूसरे लोगों के साथ वाहन चालकों को कोई समस्या न आए, इसकों ध्यान में रखते हुए दिल्ली पुलिस ने सड़कों पर अधिक संख्या में यातायात पुलिसकर्मी तैनात करने की योजना पहले से बनाई हुई है।
Read more: कांवड़ शिविरों में सुरक्षा रहेगी चाक चौबंद