Friday, August 31, 2018

दिल्ली-एनसीआर में सुबह-सुबह भारी बारिश

नई दिल्ली
दिल्ली-एनसीआर में शुक्रवार सुबह भारी बारिश से सड़कों पर जगह-जगह पानी जमा हो गया। सुबह-सुबह काम पर जाने वाले लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। स्कूल जाने वाले स्टूडेंट्स को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। कुछ जगहों पर बारिश की वजह से जाम भी लग गया है। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में सुबह से ही ज्यादातर जगहों पर मूसलाधार बारिश हो रही है।

इस बीच उत्तराखंड के अलग-अलग हिस्सों में लगातार बारिश और भूस्खलन का सिलसिला जारी है। टिहरी गढ़वाल-देहरादून बॉर्डर पर तो 100 मीटर लंबी और 50 मीटर गहरी झील बन गई है। प्रशासन ने आस-पास के इलाकों में रहने वाले लोगों से उनके घरों को खाली करा लिया है।


मौसम विभाग ने सितंबर के पहले सप्ताह में यूपी, उत्तराखंड, बिहार, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, झारखंड, ओडिशा, पश्चिम बंगाल और पूर्वोत्तर के राज्यों में अच्छी बारिश का अनुमान व्यक्त किया है।

मौसम विभाग ने पहले हफ्ते में पूर्वी और मध्य भारत के साथ-साथ पूर्वोत्तर के कुछ राज्यों, यूपी और दक्षिण तमिलनाडु में सामान्य से ज्यादा बारिश का अनुमान जाहिर किया है। इसके अलावा जम्मू और कश्मीर, पश्चिमी राजस्थान, सौराष्ट्र, कच्छ और दीव, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में छिटपुट बारिश का अनुमान व्यक्त किया है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: दिल्ली-एनसीआर में सुबह-सुबह भारी बारिश