Wednesday, August 29, 2018

एनएसएस के वालंटियर करते हैं समाज का निर्माण : जीके अरोड़ा

राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के वालंटियर सशक्त समाज का निर्माण करते हैं। जब भी कोई आपदा या किसी भी तरह की परेशानी समाज में आती है तो वालंटियर अपना सब काम छोड़कर मदद के लिए दौड़ पड़ते हैं। उनसे इस तरह के काम करने के लिए कोई कहता नहीं है, वह खुद अपनी स्वयं इच्छा से इस काम को करते हैं। अपना देश आदर्शों का देश है, यहां छोटे से छोटे बच्चे को भी यही सीखाया जाता है कि हमेशा दूसरे लोगों की मदद करों। भारतीय जब भी किसी को परेशानी में देखते हैं, तो बिना देरी किए उसकी मदद के लिए तैयार हो जाते हैं।
Read more: एनएसएस के वालंटियर करते हैं समाज का निर्माण : जीके अरोड़ा