Tuesday, August 28, 2018

नशे में बाइक चला रहा था, पीछे बैठी मां की गिरकर मौत

नई दिल्ली
नशे में बाइक चला रहे एक युवक की लापरवाही उसकी मां की जिंदगी पर भारी पड़ गई। बाइक की रफ्तार ज्यादा थी। सड़क गड्ढों से भरी थी। पिछली सीट पर बैठीं मां के सिर पर हेल्मेट भी नहीं था। ऐसे में तेज झटका लगने से बाइक से गिर गईं। सिर फुटपाथ से टकराया। खून से लथपथ हो गईं। बेटा ऑटो से अस्पताल ले गया। वहां पहुंचने तक प्राण निकल चुके थे।

अब बेटे के पास पछताने के सिवा कोई चारा नहीं बचा है। हादसा 26 अगस्त की रात दुर्गापुरी मस्जिद के सामने हुआ। शाहदरा पुलिस ने लापरवाही से वाहन चलाने और मौत का मुकदमा दर्ज कर लिया है।

पुलिस का कहना है कि विश्वास नगर निवासी मीरा अपने बेटे के साथ बाइक के पीछे बैठकर जा रही थीं। उन्हें शाहदरा रेलवे स्टेशन जाना था। स्टेशन पर मीरा के भाई आने वाले थे। रात करीब 8 बजे हादसा हुआ।

पुलिस का कहना है कि मां के बाइक से गिरने पर बेटे ने पुलिस या ऐंबुलेंस के लिए कॉल नहीं की। बाइक वहीं छोड़ दी। ऑटो से मां को जीटीबी अस्पताल ले गया। अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने मृत बताया। अस्पताल से पुलिस को सूचना मिली। बेटे की मेडिकल जांच में उसके शराब के नशे में होने की पुष्टि हुई।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: नशे में बाइक चला रहा था, पीछे बैठी मां की गिरकर मौत