नई दिल्ली
तिहाड़ के सेमी ओपन जेल से फरार कैदी यूसुफ खुद ही सोमवार रात जेल लौट आया। तिहाड़ के अडिशनल आईजी राज कुमार ने बताया कि उसने अभी यही बताया है कि वह घर गया था लेकिन अभी पूछताछ होनी है। इस बीच वह कहां-कहां गया और किनसे मिला, इसकी जांच की जा रही है।
जेल सूत्रों ने बताया कि यूसुफ (45) फरार होने से एक दिन पहले ही 14 दिन के फर्लो से घर से लौटा था। अब एक दिन बाद ही फिर घर जाने की उसकी बात पर प्रशासन को यकीन नहीं हो रहा है।
पढ़ें: 'सेफ' तिहाड़ से भागा कैदी, 'मजदूरी' से था परेशान
इस मामले में जेल कर्मचारियों की भूमिका को भी जांचा जा रहा है। जेल के CCTV खंगाले जा रहे हैं। यूसुफ को अक्टूबर में ही सेमी ओपन जेल में शिफ्ट किया गया था।
तिहाड़ के सेमी ओपन जेल से फरार कैदी यूसुफ खुद ही सोमवार रात जेल लौट आया। तिहाड़ के अडिशनल आईजी राज कुमार ने बताया कि उसने अभी यही बताया है कि वह घर गया था लेकिन अभी पूछताछ होनी है। इस बीच वह कहां-कहां गया और किनसे मिला, इसकी जांच की जा रही है।
जेल सूत्रों ने बताया कि यूसुफ (45) फरार होने से एक दिन पहले ही 14 दिन के फर्लो से घर से लौटा था। अब एक दिन बाद ही फिर घर जाने की उसकी बात पर प्रशासन को यकीन नहीं हो रहा है।
पढ़ें: 'सेफ' तिहाड़ से भागा कैदी, 'मजदूरी' से था परेशान
इस मामले में जेल कर्मचारियों की भूमिका को भी जांचा जा रहा है। जेल के CCTV खंगाले जा रहे हैं। यूसुफ को अक्टूबर में ही सेमी ओपन जेल में शिफ्ट किया गया था।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
Read more: खुद लौट आया तिहाड़ का फरार, कहा- घर गया था