Tuesday, August 28, 2018

कविता बनी सबूत, पूरी उम्र जेल में रहेगा हत्यारा

आमिर खान, नई दिल्ली
अपनी जूनियर की हत्या के 19 वर्षीय दोषी को अब बाकी उम्र जेल में काटनी होगी। 17 साल की मृतका श्रेया शर्मा की एक कविता इस मामले में अहम सबूत बनी। कोर्ट ने दो सबूतों को अहम माना। पहला लड़की की कविता और दूसरा यूट्यूब सॉन्ग जिसमें एक युवक अपनी गर्लफ्रेंड की हत्या करता दिखाई देता है।

अडिश्नल सेशंस जज वीरेंद्र कुमार बंसल ने कहा कि सार्थक कपूर एक ऐसा दोषी है जो किसी भी कीमत पर लड़की को हासिल करना चाहता था। सॉन्ग को देख कोर्ट ने कहा, 'यह स्पष्ट करता है कि कातिल का इरादा क्या था और उसने वही किया जो वह करना चाहता था।'

पुलिस ने कहा कि आरोपी ने ठीक उसी तरह से श्रेया पर कोहनी से वार किया, जिस तरह से इस गाने में दिखाया गया है। फैसला सुनाते वक्त कोर्ट में वह कविता भी पेश की गई जो मृतका ने लिखी थी। इसकी पुष्टि फरेंसिक जांच से पहले की की जा चुकी थी। कविता इस बात के पूरे संकेत दे रही थी कि हत्या से काफी पहले से आरोपी उसे परेशान कर रहा था।

कोर्ट ने उम्रकैद के साथ-साथ दोषी पर 2 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया और कहा, 'यह एक सुनियोजित और सोच-समझकर किया गया मर्डर था। उसने लड़की से इंस्टाग्राम पर अपने इरादों के बारे में जिक्र भी किया था और धारदार हथियार का इस्तेमाल कर प्रफेश्नल तरीके से लड़की की हत्या को अंजाम दिया।'

क्लास 12 में पढ़ने वाली श्रेया शर्मा पिछले साल 16 अगस्त को अपने घर के पास रोहिणा सेक्टर 17 में मृत मिली थीं। कोचिंग क्लास से काफी देर तक न लौटने पर घरवालों ने पुलिस को खबर दी और उसके बाद केस की तहकीकात शुरू की गई। पूछताछ में सार्थक ने अपना जुर्म कबूल कर लिया था और पुलिस को वारदात की जगह लेकर गया था।

इस खबर को अंग्रेजी में पढ़ें

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: कविता बनी सबूत, पूरी उम्र जेल में रहेगा हत्यारा