Wednesday, August 29, 2018

नोटबंदी पर केंद्र को श्वेत पत्र लाना चाहिए: केजरीवाल


नई दिल्ली
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को कहा कि नोटबंदी से देश के लोग बहुत ज्यादा प्रभावित हुए हैं और इससे जो कुछ हासिल हुआ, उस पर केंद्र को एक श्वेत पत्र लेकर आना चाहिए। मुख्यमंत्री केजरीवाल ने यह मांग आरबीआई के इस बयान के बाद की है, जिसमें कहा गया है कि चलन से बाहर किए गए 500 और 1000 रूपये के नोटों में 99. 3 प्रतिशत बैंकिंग प्रणाली में लौट आए हैं।

केजरीवाल ने ट्वीट किया कि नोटबंदी से लोग बहुत ज्यादा प्रभावित हुए। इससे कई लोगों की मौत भी हो गई थी। साथ ही कारोबार को भी नुकसान पहुंचा। लोगों को यह जानने का अधिकार है कि नोटबंदी से क्या हासिल हुआ? सरकार को इस पर एक श्वेत पत्र लाना चाहिए।

केजरीवाल और उनकी पार्टी ने नोटबंदी को लेकर केंद्र सरकार की पहले भी आलोचना की है। पिछले साल उन्होंने नोटबंदी की एक स्वतंत्र जांच की मांग करते हुए इसे घोटालों का घोटाला करार दिया था। आरबीआई ने वापस मिले नोटों की लंबे समय तक गिनती करने के बाद बुधवार को कहा कि चलन से बाहर किए गए 99. 3 प्रतिशत नोट बैंकिंग प्रणाली में लौट आए हैं।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: नोटबंदी पर केंद्र को श्वेत पत्र लाना चाहिए: केजरीवाल