Friday, August 31, 2018

AIIMS: डॉक्टर का छीना फोन, पुलिस ने नहीं की मदद

विशेष संवाददाता, नई दिल्ली
एम्स के गेट नंबर-1 पर गुरुवार रात पीसीआर के सामने बाइक सवार तीन झपटमारों ने एक डॉक्टर का फोन छीन लिया। डॉक्टर ने जब पीसीआर वैन पर तैनात पुलिसकर्मियों से बदमाशों को पकड़ने की रिक्वेस्ट की तो पुलिस वालों से जवाब मिला, 'डॉक्टर साहब हम तो इनका कुछ नहीं कर सकते। ऐसा तो चलता रहता है। आप रिपोर्ट लिखवा दीजिए, फिर देखते हैं।'

इस मामले में साउथ दिल्ली के डीसीपी विजय कुमार का कहना है कि पुलिसवालों का ऐसा बिल्कुल कहना नहीं चाहिए था, मामले की जांच करवाई जा रही है। यह कहना है एम्स के उन सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर जवाहर सिंह का, जिनका गुरुवार रात करीब 10:30 बजे एम्स के गेट नंबर-1 के सामने उस वक्त बाइक सवार तीन बदमाशों ने मोबाइल फोन लूट लिया जब वह ऑटो से उतरने वाले ही थे। उन्होंने बताया कि घटनास्थल के पास ही पीसीआर की भी एक गाड़ी खड़ी थी।

पीड़ित डॉक्टर ने बताया कि पुलिस की गाड़ी देखकर वह तुरंत उनके पास भागकर गए। उनसे बताया कि अभी-अभी बाइक सवार तीन लड़कों ने उनका मोबाइल फोन छीन लिया। अगर आप उनका पीछा करोगे तो शायद वह पकड़े जाएं। आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने डॉक्टर से कहा, 'आप रिपोर्ट लिखकर दे दो, सर हम कुछ नहीं कर सकते।'

पीड़ित डॉक्टर का कहना है कि जब पुलिसवालों का यह हाल है, तो कैसे अपराध पर रोक लगेगी। उन्होंने बताया कि एम्स के आसपास लोगों के मोबाइल फोन छीनने की कई घटनाएं होने का पता लगा है। जिन तीन लड़कों ने उनका मोबाइल फोन छीना। वह तीनों बिना हेल्मेट के थे ओर उनकी बाइक के पीछे कोई नंबर भी नहीं लिखा था। मामले में डॉक्टर ने ई-एफआईआर दर्ज कराई है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: AIIMS: डॉक्टर का छीना फोन, पुलिस ने नहीं की मदद